UKSSSC VDO , Patwari, Lekhpal Vacancy : पटवारी, लेखपाल व विकास अधिकारी समेत 416 पदों पर भर्ती के आवेदन आज से
- UKSSSC : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी ) की ओर से निकाली गई ग्रुप सी के 416 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया आज से शूरू होगी।

UKSSSC VDO, Patwari, Lekhpal Vacancy 2025 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी ) की ओर से निकाली गई ग्रुप सी के 416 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया आज से शूरू होगी। जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2025 से 15 मई तक sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
रिक्त पदों का विवरण-
1. सहायक समीक्षा अधिकारी- 3 पद
2. वैयक्तिक सहायक- 3 पद
3. सहायक अधीक्षक- 5 पद
4. राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी)- 119 पद
5. राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल)- 61 पद
6. ग्राम विकास अधिकारी- 205 पद
7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी- 16 पद
8. स्वागती- 3 पद
9. सहायक स्वागती- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई शैक्षणिक अर्हता होनी आवश्यक है।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोग द्वारा ऑब्जेक्टिव टाइप की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 150 रुपए