बाइक की ठोकर से घायल युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
Maharajganj News - नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव कड़जहिया निकट बीते 19 अप्रैल की शाम बाइक

नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव कड़जहिया निकट बीते 19 अप्रैल की शाम बाइक की ठोकर से घायल चकदह टोला मगरभौली निवासी सूरज चौबे की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतक का भाई दीपक चौबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 19 अप्रैल की शाम करीब 8:30 बजे खोरिया से अपने घर जा रहा था।
कड़जाहिया के निकट पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने भाई की बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था । जहां हालत गंभीर देख गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।