Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to light diya in dark without candle or cotton wick must know this old diy hack

मोमबत्ती या रूई की बाती के बगैर भी जल जाएगा दीपक, जान लें ये DIY हैक

Lighting diya without candle or cotton wick: घर में मोमबत्ती या फिर रूई की बाती खत्म है तो अंधेरा दूर भगाने के लिए दीया जलाने की ये ट्रिक जरूर जान लें। एक ट्रिक तो पुराने समय में काफी ज्यादा यूज होती थी और दादी-नानी इससे घर में रोशनी करती थी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
मोमबत्ती या रूई की बाती के बगैर भी जल जाएगा दीपक, जान लें ये DIY हैक

घर में अंधेरा छा जाए और फोन की बैटरी लो हो तो बड़ी मुसीबत हो जाती है। आजकल लगभग हर घर में इनवर्टर होते हैं और पावर कट होने पर अंधेरा छाने जैसी नौबत शायद ही आती है। ऐसे में मोमबत्ती या रूई का दीया रखना शायद ही किसी को याद रहता हो। लेकिन कुछ DIY हैक को हमेशा याद रखना चाहिए। कई बार ये हैक हमारे लिए किसी लाइफ सेवर की तरह काम करते हैं। इसी में से एक है ये बिना रूई की बाती और मोमबत्ती के दीया जलाने की ट्रिक। जिसे इस करंट सिचुएशन में तो हर किसी को जानना चाहिए।

बिना रूई की बाती के कैसे जलाएं दीया

घर में रूई की बाती या मोमबत्ती नही है और अंधेरा दूर करने के लिए आपको दीया जलाने की जरूरत है तो ये तीन चीजों की मदद से फटाफट दीया जलाया जा सकता है।

सबसे पहले किसी गहरे बर्तन या गिलास को लें। इसमे नीचे की तरफ थोड़ा सा अनाज या दाल डाल दें। चावल है तो बेस्ट होगा। अब इसमे आधी मात्रा में पानी भरें और उसके ऊपर कोई भी कुकिंग ऑयल डाल दें। आजकल ईयर बड ज्यादातर लोगों के घरों में होती है। कई बार तो लोग ईयरबड को पर्स में रखे होते हैं। तो बस इस गिलास में जिसमे आधा पानी और एक चौथाई कुकिंग ऑयल भरा है। उसमे एक ईयरबड को ऐसा चावलों के बीच में गाड़कर खड़ा करें कि उसके कॉटन वाला हिस्सा तेल के बाहर हो। बस इसे जला दें। है ना कमाल का DIY है दीया जलाने के लिए।

कपड़े से जला लें दीया

पुराने जमाने में जब लाइट नहीं होती थी लोग किसी भी कॉटन के कपड़े को तेल में डुबोकर जला लेते थे। तो बस किसी कांच की शीशी में कुकिंग ऑयल भर लें। और उसमे पतला सा लंबा कॉटन का कपड़ा डुबो दें। इस कपड़े के एक हिस्से को शीशी के ढक्कन में छेद करके बाहर की तरफ निकाल लें। और जला दें। ये दीया आराम से तब तक जल जाएगा जब तक शीशी में तेल मौजूद हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें