Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLocal Protest in Jamshedpur Over Poor Road Construction Quality

मानगो बालिगुमा में घटिया सड़क निर्माण पर हंगामा, उपायुक्त से की गई शिकायत

जमशेदपुर के बालीगुमा बगान एरिया में स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया और शिकायत करने पर धमकी दी। पूर्व भाजपा नेता विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
मानगो बालिगुमा में घटिया सड़क निर्माण पर हंगामा, उपायुक्त से की गई शिकायत

जमशेदपुर। बालीगुमा बगान एरिया में पीसीसी सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट द्वारा आठ इंच की जगह मात्र दो से चार इंच मोटी ढलाई की गई, जिससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।स्थानीयों का आरोप है कि संवेदक ने घटिया निर्माण की शिकायत करने पर उन्हें धमकाया और कहा कि “रुपया देकर काम लिया है, जहां शिकायत करनी हो कर दो।” इस पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और आरसीडी के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद विकास सिंह ने जिला उपायुक्त अन्नय मित्तल को पूरे मामले से अवगत कराया।

उपायुक्त ने उच्चस्तरीय जांच और संबंधित संवेदक व विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीयों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें