पुरुषों में महराजगंज और महिलाओं में गोरखपुर ने मारी बाजी
Maharajganj News - गोरखपुर जोन बैडमिंटन क्लस्टररिजर्व पुलिस लाइन महराजगंज में आयोजित गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलो

महराजगंज, हिटी। रिजर्व पुलिस लाइन महराजगंज में आयोजित गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी रहा। पुरुष टीम चैंपियनशिप, ओपन डबल्स व महिला वर्ग के सिंगल्स और टीम मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पुरुष व महिला वर्ग के विभिन्न मुकाबलों में दमदार खेल देखने को मिला। पुरुष टीम चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में महराजगंज ने बस्ती को कड़े मुकाबले में हराया। सिंगल में महराजगंज ने (21-17, 21-18) से जीत दर्ज की। डब्ल्स में बस्ती ने वापसी करते हुए (21-23, 15-21) से मैच जीता।
रिवर्स सिंगल में महराजगंज ने (21-13, 21-8) से निर्णायक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में सिद्धार्थनगर ने कुशीनगर को सीधे सेटों में हराया सिद्धार्थनगर ने दूसरे सेमीफाइनल में कुशीनगर को सीधे सेटों में पराजित किया। सिंगल में 21-16, 21-13 व डब्ल्स में 21-11, 21-18 के अंतर से जीत दर्ज की। पुरुष ओपन डबल्स मुकाबले के पहले सेमीफाइनल में एएसपी आतिश कुमार सिंह और सत्यप्रकाश की जोड़ी ने विपिन सिंह व शाहजहां को (30-13) से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में राकेश-इंद्रेश की जोड़ी ने दीपक-आशुतोष को करीबी मुकाबले में (30-27) से मात दी। गोरखपुर की नंदिनी ने खिताब पर जमाया कब्जा प्रतियोगिता के महिला ओपन सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में महराजगंज की जया सिंह ने कुशीनगर की कामिनी को (11-2) से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर की नंदिनी ने संतकबीरनगर की आकृति सिंह को (11-2) से हराया। फाइनल में नंदिनी ने एकतरफा मुकाबले में जया सिंह को (11-1) से हराकर खिताब पर कब्जा किया। महिला टीम चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में कुशीनगर ने महराजगंज को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने संतकबीरनगर को हराया। गोरखपुर व कुशीनगर के बीच फाइनल हुआ। इसमें गोरखपुर ने सिंगल में 11-0 से व डब्ल्स में 11-3 से धमाकेदा जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। आयोजन स्थल पर दर्शकों में उत्साह और खिलाड़ियों में जोश का माहौल बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।