Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahaKumbh Updates: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

MahaKumbh Updates: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान का अद्भुत नजारा है। नागा-साधु डुबकी लगा रहे हैं। इसके एक दिन पहले करोड़ों श्रद्धालु संगम की रेती पर पहुंच गए। जानिए पल-पल का अपडेट -

MahaKumbh Updates: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

MahaKumbh LIVE Updates

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 14 Jan 2025 11:11 PM
हमें फॉलो करें

MahaKumbh Updates: महाकुम्भ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर शुरू हो गया है। अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। सुबह से अब तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 3.50 करोड़ हो गई। सोमवार शाम तक प्रशासन की ओर से बनाए गए सभी रैन बसेरे भर गए थे। लोगों ने इधर उधर जहां शेड मिला वहीं ठौर की तलाश की। मकर संक्रांति के अवसर पर सभी 13 अखाड़े अपने नागा संन्यासियों के साथ संगम तट पर स्नान कर रहे हैं।। जूना अखाड़े के लगभग 200 महामंडलेश्वर ट्रैक्टर पर सवार होकर संगम पहुंचे।

14 Jan 2025, 08:55:59 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: कुंभ में फंसी बसें, बुंदेलखंड रूटों के यात्री भटके

महाकुंभ में स्पेशल बनकर गईं बसें मंगलवार को समय पर वापस झकरकटी बस अड्डे नहीं लौटीं। वहीं, शाम चार से छह बजे के बीच यात्रियों को महोबा, बांदा, हमीरपुर को बसें नहीं मिलीं। बसों की उपलब्धता न होने से आगरा और दिल्ली रूटों पर भी बसों का टोटा रहा। इन दोनों रूटों पर जाने वाले यात्रियों ने हो-हल्ला किया तो दिल्ली और आगरा की बसें शाम चार बजे रवाना करनी पड़ी।

14 Jan 2025, 08:23:23 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुम्भ में शंकराचार्य मौनी अमावस्या को करेंगे स्नान

महाकुम्भ में सभी शंकराचार्य मौनी अमावस्या पर स्नान करेंगे। प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मौजूद हैं। लेकिन वो अमृत स्नान में शामिल नहीं हुए। पूछने पर मनकामेश्वर मंदिर के आचार्य स्वामी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि शंकराचार्य परपंरागत रूप से मौनी अमावस्या के स्नान में शामिल होंगे।

14 Jan 2025, 07:54:57 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान

महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के पावन अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सभी सदस्यों ने मंगलवार दोपहर संगम नोज पहुंचकर अमृत स्नान किया और समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की। किन्नर अखाड़े के सदस्य हर हर महादेव का नारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़े। बीच में छत्र के नीचे आचार्य महामंडलेश्वर चल रहे थे और उनके साथ अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर उपस्थित थे। इस दौरान किन्नर अखाड़े के साधु पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे। तलवारें लहराते हुए और जयघोष करते हुए उन्होंने अमृत स्नान का शुभारंभ किया।

14 Jan 2025, 07:15:16 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति मौके पर महाकुंभ मेले में शाम के छह बजे तक 3 करोड़ 50 लाख श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया।

14 Jan 2025, 06:21:23 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: धरने पर बैठे नया उदासीन के संत

अमृत स्नान में संन्यासियों द्वारा अधिक समय लिए जाने के विरोध में नया उदासीन के संत 25 से 30 धरने पर बैठ गए।

14 Jan 2025, 05:40:47 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: इलेक्ट्राॅनिक मीडिया कालोनी के पास अजगर का बच्चा मिलने से दहशत

दुनिया के सबसे बड़े सनातन के समागम में महाकुंभ क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कालोनी के पास अजगर का बच्चा मिलने से दहशत फैल गयी। महाकुंभ क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के लिए मीडिया कालोनी बनाई गयी है। उस कालोनी में कैंप नंबर 11 के बाहर अजगर का एक बच्चा देख लोग दहशत में आ गये। अजगर के बच्चे के मिलने के हड़कंप से नजदीक मौजूद पुलिस ने उसको एक डस्टबिन में रख कर सफाई कर्मचारियों काे वहां से ले जाने का निर्देश दिया।

14 Jan 2025, 04:55:52 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए लगी अखाड़ों की कई किलोमीटर लंबी कतार

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महासमागम के महाकुंभ में अखाडों के साथ नागा और साधु-संतो ने “अमृत स्नान” के लिए त्रिवेणी के संगम तट पर सुबह सवा छह बजे से आस्था की डुबकी लगाने का क्रम शुरू किया। दोपहर के तीन बजे तक ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

14 Jan 2025, 04:15:29 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में इंडस टावर्स ने लगाए 180 नए टावर

महाकुंभ 2025 को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचा प्रदाता इंडस टावर्स ने पूरे मेला क्षेत्र में 180 नए टावर लगाकर डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ साझेदारी की गई है। कंपनी का प्रयास महाकुंभ मेला 2025 के दौरान सभी तीर्थयात्रियों और प्रयागराज के लोगों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

14 Jan 2025, 03:48:21 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति के मौके पर महाकुंभ में 3 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 2.50 करोड़ हो गई है।

14 Jan 2025, 03:31:47 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, लगे जयकारे

महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए। एक बयान के मुताबिक महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उद्यान विभाग ने पिछले काफी समय से तैयारी कर रखी थी। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी।

14 Jan 2025, 03:11:52 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: विदेशी श्रद्धालुओं ने भी किया ‘जय श्रीराम’ और ‘बम बम भोले’ का उद्धघोष

मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को महाकुम्भ में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं ने भी एक साथ संगम में ‘अमृत स्नान’ किया। महाकुंभनगर इन श्रद्धालुओं के ‘जय श्री राम’, ‘हर हर गंगे’, ‘बम बम भोले’ के उद्घोष से गूंज उठा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आए अलग अलग समुदायों के लोगों के साथ साथ अमेरिकी, इजराइली, फ्रांसीसी समेत कई अन्य देशों के नागरिक भी गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत हो गए।

14 Jan 2025, 02:52:02 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र

महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के पावन अवसर पर किन्नर अखाड़ा आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सभी सदस्यों ने दोपहर में संगम पहुंचकर अमृत स्नान किया। महा संक्रांति के पर्व पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की।

14 Jan 2025, 01:11:28 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड बना एकता का महाकुम्भ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ करार दिया है। पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कथन को सोशल मीडिया में भी खूब सराहा जा रहा है। सोमवार को महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकता का महाकुम्भ हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। सोमवार की सुबह से ही लोगों ने एक्स पर #एकता_का_महाकुम्भ को लेकर विचार प्रकट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते पहले यह हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में शुमार हुआ और दोपहर को नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।

14 Jan 2025, 12:17:45 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: लोगों के आने का सिलसिला जारी

प्रयागराज महाकुंभ में पहले अमृत स्नान पर दिन 12 बजे तक संगम में स्नान करनेवालों की संख्या 1.60 करोड़ पहुंची। भीड़ अभी थम नहीं रही है। लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

14 Jan 2025, 12:14:22 PM IST

MahaKumbh LIVE Updates: अयोध्या रूट पर 100 से अधिक बसें चलाई गईं

महाकुंभ के पहले दिन स्नान के लिए 34 फ्लाइट, 2500 बसें और 344 ट्रेनों से श्रद्धालुओं ने सफर किया। सबसे ज्यादा अयोध्या रूट पर 100 से अधिक बसें चलाई गईं।

14 Jan 2025, 11:17:22 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुंभ में हार्ट अटैक से संत की मौत

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर भीषण ठंड श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी। सोमवार को कई सेक्टरों में 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल व अन्य अस्पताल में पहुंचे। मरीजों में 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को हार्ट अटैक होने पर एसआरएन अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

14 Jan 2025, 10:49:52 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: संगम पर पवित्र दीपदान किया

मकर संक्रांति पर पहले 'अमृत स्नान' के अवसर पर नागा साधुओं ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र दीपदान किया।

14 Jan 2025, 10:21:08 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: सुबह से संगम में स्नान करनेवालों की संख्या पहुंची 1.38 करोड़

महाकुंभ में स्नान के लिए लोगों की भीड़ नहीं थम रही है। सुबह 10 बजे तक संगम में स्नान करनेवालों की संख्या 1.38 करोड़ हो गई है।

14 Jan 2025, 10:09:56 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: अमृत स्नान जारी

प्रयागराज महाकुंभ में आज अमृत स्नान जारी है। आज साढ़े आठ बजे तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया ।

14 Jan 2025, 08:57:32 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: लॉरेन जॉब्स ने अखाड़े के साथ स्नान नहीं किया

लॉरेन जॉब्स ने अखाड़े के साथ स्नान नहीं किया। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण दिन में किसी समय स्नान करेंगी। निरंजन पीठाधीश्वर के पीछे आनंद पीठाधीश्वर की सवारी निकली। जूना अखाड़े के समय 8 बजे पहुंचने का था अब तक नहीं पहुंचे हैं।

14 Jan 2025, 08:30:56 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: विदेशी युवकों ने की महाकुम्भ की व्यवस्था की सराहना

महाकुम्भ 2025 का आयोजन भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की ताकत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रतीक बन गया है। संगम पर आयोजित इस भव्य आयोजन में विदेशी श्रद्धालु भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ऑस्ट्रेलिया से आई श्रद्धालु इला और उनके साथ अन्य विदेशी युवकों ने योगी बाबा की व्यवस्थाओं और महाकुम्भ के प्रबंधन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "महाकुम्भ में महा स्नान और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अद्भुत व्यवस्था की गई है। संगम पर सुरक्षा, स्वच्छता और शांति का ऐसा नजारा पहली बार देखा।"

14 Jan 2025, 08:00:00 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates:मनमानी किराया वसूली के खिलाफ अभियान

पर्व पौष पूर्णिमा पर एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला के निर्देशन में टीम ने ऑटो, ई-रिक्शा की चेकिंग की। इस दौरान कुछ चालकों के अधिक किराया मांगने की शिकायतें सामने आईं। टीम ने चालकों को समझाया और सवारियों को सही किराया की जानकारी देकर आगे भेजा। इस दौरान मनमानी किराया वसूली पर चालान करने की चेतावनी दी।

14 Jan 2025, 07:38:35 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: मंत्री ने पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं का किया स्वागत

महाकुम्भ की तैयारियां देखने के लिए तीन दिन से प्रयागराज में प्रवास कर रहे प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के साथ संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया।

14 Jan 2025, 07:04:35 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: महानिर्वाणी अखाड़े का शाही स्नान जुलूस

महाकुंभ मेला मकर संक्रांति पर महानिर्वाणी अखाड़े का शाही स्नान जुलूस निकला।

14 Jan 2025, 06:36:53 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: संगम में डुबकी के साथ रक्तदान करेंगे पुलिसकर्मी

महाकुम्भ नगर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पुलिस मित्र और महाकुम्भ पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। परेड पुलिस लाइन के संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में सुबह दस बजे से लगने वाले रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मी भी रक्तदान करेंगे। पुलिस मित्र लगातार रक्तदान के प्रति महाकुम्भ नगर में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आमजन मानस से अपील की गई है कि इस महादान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

14 Jan 2025, 06:24:44 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: एयरपोर्ट, स्टेशन और पार्किंग में एंबुलेंस तैनात

महाकुम्भ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सेवाओं में विस्तार किया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र स्थित वाहन पार्किंग स्थलों पर एंबुलेंस तैनात की गई हैं। डॉ. अरुण तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने बताया कि मेला क्षेत्र में 125, मेला क्षेत्र के बाहर 29 एंबुलेंस लगाई गई हैं। सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को लगाया गया है। यह व्यवस्था 26 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

14 Jan 2025, 06:16:10 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: एयरपोर्ट पर पुष्प वर्षा से यात्रियों का स्वागत

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर प्रयागराज एयरपोर्ट को भव्य रूप से सजाया गया। इस विशेष अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले प्रमुख विमानों के यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महाकुम्भ के महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए 25 शहरों की हवाई कनेक्टविटी हो गई है।

14 Jan 2025, 06:04:15 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates:अखाड़ों के संगम जाने का रास्ता तय

स्नान के साथ जाने वाले रथों एवं वाहनों की संख्या मेला पुलिस द्वारा जारी पास के अनुसार ही रखी जाएगी। त्रिवेणी मार्ग सेक्टर 20 से पीपा पुल संख्या छह त्रिवेणी दक्षिणी व पीपा पुल संख्या सात त्रिवेणी मध्य के जरिए गंगा पार कर संगम क्षेत्र (सेक्टर तीन) में अमृत स्नान के लिए अखाड़ों का आगमन होगा। वहां त्रिवेणी मार्ग और अखाड़ा मार्ग क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर निर्धारित संगम घाट पर स्नान की व्यवस्था की गई है। संगम क्षेत्र में अखाड़ों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है।

14 Jan 2025, 05:59:58 AM IST

MahaKumbh LIVE Updates: प्रमुख संतों ने पौष पूर्णिमा पर लगाई डुबकी

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर तमाम संतों ने संगम तट पर स्नान किया। इस दौरान जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि, प्रवक्ता महंत नारायण गिरि, दंडी संन्यासी स्वामी ब्रह्माश्रम, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि व उनकी टीम ने स्नान कर पुण्य की कामना की।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।