Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Board Exams Begin 179 Centers Set Up for 126 159 Students

आज से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 1.26 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इस बार कुल 179 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1,26,159 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
आज से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 1.26 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। डीएम दिव्या मित्तल ने विगत दिनों केंद्र व्यवस्थापकों और परीक्षा व्यवस्था में लगे सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक कर परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर चुकी हैं। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शासन ने पूरा जोर लगा दिया है। शासन की मंशा भांप कर जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस बार परीक्षा में एसपी विक्रांत वीर विशेष रूप से सक्रिय हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले में 179 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र बनाने में राजकीय और एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता दी गई है। इन केंद्रों पर कुल एक लाख 26 हजार 159 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 59 हजार 176 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 31 हजार 814 बालक और 27 हजार 484 बालिकाएं शामिल हैं।

इंटरमीडिएट में 66 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 35 हजार 956 बालक और 29 हजार 378 बालिकाएं शामिल हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों में हाईस्कूल में 130 और इंटरमीडिएट में एक हजार 478 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले 2025 की बोर्ड परीक्षा में तीन हजार 16 परीक्षार्थी कम हो गए हैं।

परीक्षा को सुव्यवस्थित और नकलविहीन कराने के लिए तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और मुख्य राजस्व अधिकारी को तैनात किया गया है। वहीं छ: जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसका दायित्व एसडीएम सदर, सलेमपुर, भाटपार रानी, बरहज, रुद्रपुर और सदर तहसीलदार को सौंपा गया है। इसी प्रकार पूरे जिले को 26 सेक्टर में बांटा गया है।

इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है। बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र जारी किया गया है। सभी 179 परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इनकी निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी।

कंट्रोल रूम में डीएम ने तैनात किया नोडल अधिकारी

बोर्ड परीक्षा को सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अत्याधुनिक कंट्रोल रुम बनाया गया है। इसमें लगे 21 कम्प्यूटरों पर सभी 179 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विजय मिश्र को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने जीआईसी के उपप्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद को कंट्रोल रूम प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना के लिए कंट्रोल रूम में स्थापित सेलफोन नंबर 9598565105 पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम प्रभारी महेंद्र प्रसाद के नंबर 7355984257, जिलाविद्यालय निरीक्षक के नंबर 9454457346 पर भी सूचना दी जा सकती है।

नकल विहीन परीक्षा प्राथमिकता

जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों को यूपी बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, समस्त कक्ष निरीक्षकों से शासन की मंशा के अनुरुप परीक्षा कराने की अपेक्षा की है। हर हाल में नकलविहीन परीक्षा कराने के प्रति संकल्प व्यक्त किया है।

दो उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र

बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रह के लिए दो संकलन केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कालेज देवरिया स्थित मुख्य संकलन केंद्र पर 131 परीक्षा केंद्रों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा की जाएंगी। वहीं भाटपार रानी स्थित बीआरडी कृषक इंटर कालेज के उपसंकलन केंद्र पर 48 परीक्षा केंद्रों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा होंगीं।

जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र संवेदनशील

पूरे जिले में 19 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और अति संवेदनशील के तौर पर चिन्हित किये गये हैं। इसमें 10 परीक्षा केंद्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने चिन्हित किया है। वहीं नौ परीक्षा केंद्रों को खुफिया विभाग और एसटीएफ ने चिन्हित कर सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी है। इन केंद्रों की विशेष निगरानी माध्यमिक शिक्षा विभाग, एलआईयू और एसटीएफ द्वारा की जाएगी।

डीआईओएस रात भर परीक्षा केन्द्रों का करते रहे निरीक्षण

जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने शनिवार की रात एक दर्जन परीक्षा केंद्रों का दौरा कर स्ट्रांग की सुरक्षा व परीक्षा केंद्र की व्यवस्था देखी। इसमें तीन केंद्रों पर लापरवाही मिलने पर डीआईओएस ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रात 11:57 बजे पंडित विश्वनाथ उपाध्याय इंटर कालेज मनिहारी का निरीक्षण किया है। इसमें केंद्र पर कोई भी कर्मचारी या जिम्मेदारी उपस्थित नहीं मिला। कई बार फोन करने पर केंद्र व्यवस्थापक ने फोन नहीं उठाया। स्वामी ईश्वरानन्द उमावि भेड़ा पाकड़ पर डीआईओएस रात 12:40 बजे पहुंचे। यहां पर भी कोई उपस्थित नहीं मिला। स्ट्रांग रूम पर कोई सुरक्षाकर्मी या जिम्मेदारी नहीं पाया गया है। मुहम्म्मद मीर अली इंटर कालेज कोठिलवा में रात 1:03 बजे डीआईओएस पहुंचे। यहां पर कोई पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं मिला। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसने स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी में लाइव दिखाया, पर कक्षा कक्षा में लगे कैमरों के माध्यम से कुछ नहीं दिखा पाया। इसको डीआईओएस ने लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

बोर्ड परीक्षा: एक दृष्टि में

परीक्षा केंद्र : 179

कुल परीक्षार्थी : 1,26,159

हाईस्कूल के परीक्षार्थी : 59,176

इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी : 66,983

सुपर जोनल मजिस्ट्रेट : 03

जोनल मजिस्ट्रेट : 06

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 26

स्टैटिक मजिस्ट्रेट : 179

बाह्य केंद्र व्यवस्थापक : 179

कक्ष निरीक्षक की संख्या : 3830

सचल दस्ता : 06

संवेदनशील परीक्षा केंद्र : 19

संकलन केंद्र : 02

कंट्रोल रूम : 01, मोबाइल नंबर 9598565105

परीक्षा केंद्रों पर इसका रखा जाएगा ख्याल

सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी परीक्षा

सीसीटीवी कैमरे के सामने खुलेंगे प्रश्नपत्र, पैक होंगी उत्तरपुस्तिकाएं

फोटोयुक्त परिचय पत्र के साथ ड्यूटी करेंगे कक्ष निरीक्षक

परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर ही ली जाएगी तलाशी

बची हुई उत्तरपुस्तिकाओं का देना होगा विवरण

स्ट्रांग रूम की रखवाली करेगी पुलिस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें