Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Crack Down on Youth Gangs in Deoria Arrests Made

देवरिया में गैंग: 307 व 308 गैंग से जुड़े युवाओं को पुलिस ने उठाया

Deoria News - देवरिया में युवाओं के गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने 307 और 308 नंबर गैंग के कुछ युवाओं को उठाया और परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया। पहले रफ्तार गैंग की सक्रियता कम हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में गैंग: 307 व 308 गैंग से जुड़े युवाओं को पुलिस ने उठाया

देवरिया, निज संवाददाता। युवाओं के गैंग पुलिस के लिए अभी भी सिरदर्द बने हुए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय 307 व 308 नंबर गैंग से जुड़े कुछ युवाओं को कोतवाली पुलिस ने रविवार को उठा लिया। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी व कोतवाल दिलीप सिंह ने पूछताछ की और समझा-बुझाकर परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया।

जिले में समय-समय पर युवाओं का गैंग सक्रिय रहा है। पहले रफ्तार गैंग रुद्रपुर व बरहज तहसील क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस की सख्ती बढ़ी और मुठभेड़ में पुलिस ने रफ्तार गैंग के सरगना को 2024 में गिरफ्तार किया तो गैंग की सक्रियता कम हो गई। जबकि लार में हाल ही में 307 नंबर गैंग का आतंक का वीडियो वायरल हुआ था।

इसके बाद से पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई हो रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सक्रिय 307 व 308 नंबर गैंग सक्रिय है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, कोतवाल दिलीप सिंह ने छह युवकों को उठा लिया और पूछताछ की। इसके बाद हिदायत देते हुए परिवार के लोगों को सौंप दिया।

रीलबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरियारपुर थाना क्षेत्र में रील बनाकर लोगों में भय बनाने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अंकित विश्वकर्मा घटैला चेती थाना बरियारपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें