BSP Protests Against Violence on Dalit Community During Maharana Pratap Jayanti in Hamirpur तिरंगा फाड़ने और आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर लगे राष्ट्रद्रोह, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsBSP Protests Against Violence on Dalit Community During Maharana Pratap Jayanti in Hamirpur

तिरंगा फाड़ने और आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर लगे राष्ट्रद्रोह

Hamirpur News - 0 महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाले गए जुलूस में सिजवाही गांव में हुआ था उपद्रव0 नौ नामजद आरोपियों पर केस दर्ज, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं0 बसपा ने

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
तिरंगा फाड़ने और आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर लगे राष्ट्रद्रोह

हमीरपुर, संवाददाता।मौदहा कोतवाली के सिजवाही गांव में नौ मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर जुलूस निकालकर दलित बस्ती में उपद्रव कर, अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर झंडों को फाड़कर फेंकने के मामले में मंगलवार को बसपा ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। बसपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार की अगुवाई में बसपाइयों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दलितों पर अत्याचार बंद करो के नारे लगाते हुए पहुंचे। यहां अतिरिक्त एसडीएम पवन प्रकाश को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें नौ मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर जुलूस निकालकर दलित बस्ती में उपद्रव करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कायम किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि जुलूस निकालने वालों ने जान-बूझकर आंबेडकर प्रतिमा को खंडित किया और जहां प्रतिमा लगी है, उसकी छत के ऊपर चढ़कर पंचशील के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज को फाड़कर फेंका। ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की धारा में केस होना चाहिए, जो कि नहीं लिखा गया है। बता दें कि नौ मई को हुए इस बवाल में दलित समुदाय के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मातादीन की तहरीर पर नौ नामजद सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई थी, लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि अभी तक किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे मौदहा पुलिस की मुस्तैदी की भी पोल खुलकर सामने आ गई है। इस प्रकरण में सिसोलर थानाध्यक्ष कल्पना सिंह को एसपी लाइन हाजिर कर चुकी हैं और हल्का इंचार्ज के विरुद्ध भी जांच की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में धीरेंद्र भीष्मदेव रामकरन अहिरवार, वीरेंद्र कुमार वर्मा, नफीस अहमद, भूपेंद्र कुशवाहा, बिहारीलाल, अवधनारायण ज्ञानी, भानुप्रताप वर्मा, हर्षित निषाद, जयप्रकाश, गिरजाशंकर निषाद, रामकिशोर, संतोष कुमार प्रजापति, सुधीर वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।