अब मेट्रो के सफर में डिस्कनेक्ट नहीं होगी कॉल
Lucknow News - यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बीएसएनएल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत मेट्रो यात्रियों को अब अंडरग्राउंड स्टेशनों और सुरंगों में बेहतर डाटा व कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी। यह समझौता लखनऊ,...

मेट्रो में सफर के दौरान अंडरग्राउंड स्टेशनों व सुरंगों में होने पर कॉल डिस्कनेक्ट होने व डाटा काम नहीं करने की समस्याएं अब नहीं होंगी। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बीएसएनएल के साथ बुधवार को दिल्ली में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत मेट्रो यात्रियों को अब अंडरग्राउंड स्टेशनों और सुरंग के भीतर भी बेहतर डाटा व वॉयस कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी। मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने बताया कि एमओयू का उद्देश्य अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों एवं टनल में यात्रा के दौरान मोवाइल कनेक्टिविटी के अनुभव को और बेहतर बनाना है। समझौते के दौरान मेट्रो निदेशक रोलिंग स्टॉक नवीन कुमार मौजूद रहे।
बता दें कि लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो नेटवर्क के भूमिगत स्टेशनों और सुरंगों में उपलब्ध इन-विल्डिंग सॉल्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर को अब बीएसएनएल द्वारा उपयोग में लाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।