बीमारी से परेशान युवती ने फांसी लगाई
Lucknow News - गोमतीनगर व आलमनगर में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर में शनिवार को सरोजनी (22) ने

गोमतीनगर में शनिवार को सरोजनी (22) ने फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में लिखा है कि बीमारी से परेशान होकर वह यह कदम उठा रही हैं। अपनी मौत की जिम्मेदार वह खुद हैं। गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आलमनगर में ड्राइवर राजीव शुक्ला (50) ने भी फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई के कछौना निवासी सरोजनी (22) गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे के पास किराए के मकान में रहकर पेट्रोल पंप पर नौकरी करती थी। एक वर्ष पहले बाराबंकी स्थित कॉलेज से बीकॉम किया था। पिता किसान भगवानदीन ने बताया कि शनिवार दोपहर में बेटी के मकान मालिक ने फोन कर बताया कि सुबह से सरोजनी कमरे से बाहर नहीं निकली है।
कई आवाज लगाने के बाद जवाब भी नहीं दे रही है। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो सरोजनी पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। उसे फंदे से उतारकर लोहिया अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने सरोजनी को मृत घोषित कर दिया। परिवार में मां शांति देवी व छह बहने हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक सरोजनी के पास से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट में बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाने की बात लिखी है। ड्राइवर ने फांसी लगाई आलमनगर में शनिवार को ड्राइवर राजीव शुक्ला (50) ने नशे की हालत में फांसी लगा ली। आलमनगर निवासी बेटे विशाल ने बताया कि पिता शनिवार रात में नशे की हालत में घर आए। बिना किसी से कुछ बात किए वह दूसरे मंजिल पर बने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद मां उन्हें देखने गई तो पिता पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटके हुए थे। इंस्पेक्टर तालकटोरा के मुताबिक परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।