ठाकुरगंज से नहाने गए तीन दोस्त गोमती में डूबे, सबके शव मिले
Lucknow News - ठाकुरगंज क्षेत्र के तीन दोस्त, हमजा (18), एजाज (16) और शमी (20), घैला पुल के पास गोमती में नहाते समय डूब गए। दो घंटे की खोज के बाद उनके शव निकाले गए। हमजा ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी।...

ठाकुरगंज क्षेत्र के कैंपवेल रोड निवासी तीन दोस्त आईआईएम रोड स्थित घैला पुल के पास गोमती में नहाते वक्त डूब गए। पुलिस, दमकल कर्मियों तथा गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद तीनों के शव निकाले गए। ठाकुरगंज कैम्पवेल रोड सलमान गार्डन निवासी हमजा (18), एजाज (16) और शमी (20), रहमान और आफताब के साथ घूमने निकले थे। हमजा, एजाज और शमी तीनों एक स्कूटी से थे। रविवार शाम को वे घैला पुल पहुंचे और गोमती में नहाने लगे। शमी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। एजाज और हमजा बचाने के लिए आगे बढ़े तो वे भी डूबने लगे।
यह देख उनके अन्य साथी भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों व दमकल कर्मियों को बुलाया। दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने दो घंटे तक पानी में तलाशी के बाद तीनों को खोज निकाला। पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमजा ने इसी वर्ष 12वीं पास किया था इस बीच सूचना पर हमजा के बड़े भाई दानिश, मामा इरफान और एजाज व शमी के परिजन पहुंचे। दानिश ने बताया कि भाई ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। एजाज और सनी भी मोहल्ले में ही रहते थे। वे भाई के अच्छे दोस्त थे। भाई कब इन लोगों के साथ घर से निकला, इसकी जानकारी नहीं है। एजाज के पिता रईश अहमद पीओपी का काम करते हैं। शमी दर्जी का काम करता है। उसके पिता अकील अहमद प्राइवेट नौकरी करते हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल परिजनों ने किसी आरोप से इनकार किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ दिन पहले आफताब और रहमान से हुआ था विवाद घटना की सूचना पर पहुंचे सलमान गार्डन निवासी कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले शमी, एजाज और हमजा का आफताब और रहमान से झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। यह लोग एक साथ कैसे पहुंचे यह भी एक सवाल है। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि अभी तक डूबने के मामले में किसी की भूमिका संदिग्ध नहीं है। आफताब और रहमान से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। अगर कोई साजिश प्रकाश में आई तो मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों मृतकों के परिवारीजन ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। अगर वह कोई तहरीर देंगे तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पांच साल पहले माता-पिता की हो चुकी थी मौत हमजा के भाई दानिश ने बताया कि बीमारी के चलते उनके पिता इब्राहिम की पांच साल पहले मौत हो गई थी। उसके कुछ दिन बाद मां की भी मौत हो गई थी। उसके बाद से भाई साथ में रह रहा था। उसकी पढ़ाई लिखाई करा रहे थे। भाई पढ़ने में भी अच्छा था। दानिश ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।