Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident Claims Life of 69-Year-Old Vinod Kumar Srivastava in Mohanlalganj
हादसे में घायल डीसीपी सेंट्रल के चाचा की मौत
Lucknow News - मोहनलालगंज के खुजौली चौराहे पर 9 मई को अज्ञात वाहन की टक्कर से 69 वर्षीय विनोद कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। वह पोस्ट डाक विभाग से सेवानिवृत्त थे और उनके बेटे ने बताया कि वह स्कूटी पर घर के काम से...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 05:16 AM

मोहनलालगंज के खुजौली चौराहे के पास नौ मई को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल 69 वर्षीय विनोद कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। विनोद पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के चाचा थे। वह पोस्ट डाक विभाग से सेवानिवृत्त थे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके बेटे अर्पित ने बताया कि वह खुजौली के रहने वाले हैं। पापा नौ मई को स्कूटी से घर के काम से निकले थे। इस बीच खुजौली चौराहे पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। उन्हें पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर मृत्यु हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।