Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTeachers Protest for Old Pension Scheme Nationwide Demonstrations Continue

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने ओपीएस बहाली की मांग की

तीसरे दिन शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ विरोध जारी है। एनएमओपीएस के नेताओं ने बताया कि शिक्षकों की एकजुटता बढ़ रही है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 4 Sep 2024 01:29 PM
share Share

तीसरे दिन भी शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई है। एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ रेलवे सहित शिक्षकों कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर देश भर में शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ तीसरे दिन भी अनवरत विरोध जारी रहा। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब से यूपीएस की घोषणा की है तब से देश के शिक्षकों व कर्मचारियों में ओपीएस बहाली के लिए एकजुटता और बढ़ रही है। देश के कोने कोने से सूचनाएं आ रही है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग का अभियान मजबूती से लगातार आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि लगातार कर्मचारियों व शिक्षकों की बढ़ती हुई संख्या से यह आंदोलन दिन पर दिन और मजबूत हो रहा है। आंदोलन की मजबूती से सिद्ध होता है कि अब पुरानी पेंशन बहाली को बहुत दिन नही रोका जा सकता है।

शिक्षक दिवस पर सम्मान, फिर शोषण और परेशान

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि साल के एक दिन शिक्षक दिवस 5 सितंबर को सरकार शिक्षकों की तारीफ करेंगी, बधाइयां देगी। इसके बाद बाकी 364 दिन उसका शोषण और परेशान किया जाएगा। शिक्षक जब काला फीता बांधकर विरोध कर रहा है तो इससे दुखद इस देश के लिए क्या हो सकता है ? इससे यही समझा जाए कि सरकार की संवेदनाएं मर गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें