Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊResidents Seek Justice at LDA Public Court Illegal Occupations and Complaints Addressed

रास्ते में दबंगों ने किया कब्जा, पड़ोसी ने सड़क पर गेट लगाया

एलडीए की जनता अदालत में कई निवासियों ने अपनी समस्याएँ दर्ज कराईं। रामकुमार ठाकुर ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जबकि अन्य ने नामांतरण, रजिस्ट्री और निर्माण से संबंधित मुद्दे उठाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 02:53 PM
share Share

एलडीए कालोनी कानपुर रोड के सेक्टर-एम एक निवासी रामकुमार ठाकुर ने गुरुवार को एलडीए की जनता अदालत में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके आवास के पास सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इससे पूरे मोहल्ले की आवाजाही बंद हो गयी है। इस पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों की टीम मौके पर भेजने का आदेश किया। तीन दिन के अंदर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया। जनता अदालत में गुरुवार को नामांतरण, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित 46 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायीं। इनमें से 12 लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो गया। गोमती नगर के विराज खण्ड निवासी धीरज पाल सिंह ने शिकायत की कि उनके पड़ोसी ने सड़क पर गेट लगवाकर पानी की बोरिंग करा ली है। इससे गाड़ी खड़ी करने को लेकर अक्सर विवाद होता है। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-एक के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। गोमती नगर के राप्ती अपार्टमेंट में रहने वाली डॉ. विन्धवासिनी सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया के उनके द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में आवंटित भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे एलडीए द्वारा सील कर दिया गया है। जबकि निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही है। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन टीम को निर्देश दिये कि पुनः स्थल निरीक्षण करके जांच कर लें तथा निर्माण कार्य मानचित्र के अनुरूप होने पर सील खोल दी जाए। राजाजीपुरम निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना में आश्रयहीन भवन संख्या-एस-2/433 आवंटित है लेकिन भवन का कब्जा नहीं मिला है। इसमें दूसरे का कब्जा है। वीसी प्रथमेश कुमार ने उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर प्रकरण का परीक्षण कराकर आवंटी को कब्जा दिलाने का निर्देश दिया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार को कई शिकायतों का निस्तारण हो गया। जनता अदालत में वीसी के अलावा सचिव विवेक श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, ओएसडी राजीव कुमार, उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह ने लोगों की समस्याओं की सुनवायी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें