जीत से ही कायम रहेंगी एलएसजी की उम्मीदें
Lucknow News - आज इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबला होगा। आरसीबी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहती है। एलएसजी को...

इकाना स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला आज, विराट कोहली पर सबकी नजर प्रसारण 7:30 बजे से लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में छठा मुकाबला खेलने शुक्रवार को उतरेगी, जहां उसके सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ˘(आरसीबी) की टीम होगी। अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद आरसीबी पहले स्थान पर पहुंचने के साथ प्ले ऑफ टिकट पक्का करना चाहेगी, वहीं, एलएसजी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए जीत हर हाल में जीतना होगा। आरसीबी के खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और किसी भी टीम को आसानी से शिकस्त दे सकते हैं वहीं एलएसजी टीम में भी धुरंधरों की भरमार है।
एलएसजी को प्लेऑफ में पहुंचने को इस मुकाबले के साथ अगले दोनों मुकाबलों में भी बड़े अंतर से जीतने होंगे। कप्तान ऋषभ पंत खराब फार्म से जूझ रहे हैं। पंत ने 11 मैच की दस पारियों में 128 बनाए हैं, ऐसे में 27 करोड़ी कप्तान का एक रन 21 लाख 9 हजार 375 रुपये का पड़ रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में जीत के लिए पंत को अपनी खोई हुई फार्म पानी होगी। आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी करिश्माई प्रदर्शन करना होगा। पिछले पांच मैचों में उन्होंने छह, 27,9, 11 और 8 रन बनाए हैं। मार्करम को भी धमाकेदार पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई (10 मैच में नौ विकेट) को टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। शार्दुल ठाकुर भले ही 12 विकेट लिए है लेकिन वह बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पा रहे हैं। स्पीड स्टार मयंक यादव को भी अपनी गेंदों में पैनापन लाना होगा। विराट और हेजलवुड बने हैं जीत की गारंटी आरसीबी के विराट कोहली और हेजलवुड टीम के लिए जीत की गारंटी बन चुके हैं। विराट ने 11 मुकाबलों में 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। कोहली यहां पर एलएसजी की कमजोर गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (दस मैच में 17.27 की औसत से 18 विकेट) को जब टीम प्रबंध ने जिम्मेदारी सौंपी, उन्होंने विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है। आरसीबी के कप्तापन रजत पाटीदार (11 मैच में 239 रन) और फिल सॉल्ट (नौ मैच में 239)भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रुणाल पंड्या (11 मैच में 14 विकेट) शानदार फार्म में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।