गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में धरना
Lucknow News - आचार्य नरेंद्र देव वार्ड पार्षद और क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध जल निगम नहीं कर

आचार्य नरेंद्र देव वार्ड पार्षद और क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध जल निगम नहीं कर रहा सुनवायी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में गंदा और बदबूदार पानी आने तथा खराब पड़ी बोरिंग को सही न कराने के विरोध में भाजपा पार्षद मनीष रस्तोगी ने गुरुवार को क्षेत्रवासियों के साथ जलकल के जोन सात कार्यालय पर धरना दिया। पार्षद ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी बालागंज स्थित जलकल विभाग को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई। पार्षद का आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा समस्या का समानधान नहीं कराया जा रहा है।
इससे वार्ड के निवासियों को गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। सारी खराब पड़ी बोरिंग के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने नया नलकूप लगाने तथा गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या के निदान की मांग की है। यहां आ रहा है गंदा पानी वार्ड के अहिरी टोला, कटहल वाली गली, नैपियर रोड कालोनी, पन्नी वाली गली, निवाजगंज में सांई बाबा मंदिर के आस पास तथा कंघी टोला सहित इसके आस पास के क्षेत्र में काफी गंदा पानी आ रहा है। यहां सबमर्सिबल पम्प खराब बसंत विहार, मां गांधी स्कूल वाली गली, अलमास वाली गली, मछली फाटक कालोनी, मामा मिस्ठान भण्डार, तोप दरवाजा, संदोहन माता मंदिर सहित कई जगह सबमर्सिबल पम्प खराब पड़े हैं। अहिरी टोला का नलकूप काफी कम पानी दे रहा है। बसंत विहार में नया नलकूप लग रहा है। उसे बोरिंग व गड्ढे के बाद छोड़ दिया गया है। 24 अप्रैल को काम शुरू किया था। लेकिन अभी तक नलकूप नहीं लग पाया है। अधिशासी अभियन्ता ने शुरू कराया काम पार्षद के जलकल कार्यालय में धरने पर बैठने की जानकारी के बाद जलकल के अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार, जेई कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पार्षद को मनाने का प्रयास किया। कहा कि शीघ्र समाधान हो जाएगा। लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थे। जब इंजीनियरों ने दूषित पानी की सप्लाई को रोकने के लिए काम शुरू कराया तब उन्होंने धरना खत्म किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।