Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊProperty Dealer Sankalp Pandey Arrested for Land Fraud in Mohanlalganj

करोड़ों की जमीन हथियाने का आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर संस्कार पांडेय को गिरफ्तार किया है। उन पर जमीन की जालसाजी के नौ मुकदमे दर्ज हैं। संस्कार ने फर्जी चेक और नाम बदलकर करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Sep 2024 04:55 PM
share Share

पीजीआई और मोहनलालगंज कोतवाली में जमीन की जालसाजी के दर्ज हैं 9 मुकदमे मोहनलालगंज, संवाददाता।

कभी नाम बदलकर तो कभी फर्जी चेक देकर करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर संस्कार पांडेय को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी की लिये दो पुलिस टीमें लगी थीं। आरोपी के खिलाफ मोहनलालगंज व पीजीआई थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के नौ मुकदमें दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की संस्तुति की है।

प्रयागराज निवासी प्रॉपर्टी डीलर संस्कार पांडेय सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के भागीरथी एंक्लेव में रहता है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि संस्कार पांडेय कुछ समय पहले बाजूपुर निवासी जगदीश से विजय सिंह बनकर मिला और उनकी जमीन का सौदा तय किया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार कराए और उस पर जगदीश के हस्ताक्षर कराए। उस समय रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में इसी बैनामा पत्र पर कुछ और जमीनों के सौदे कर रजिस्ट्री करवा ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला विजय सिंह ही संस्कार पांडेय है।

तीन करोड़ की जमीन बिना भुगतान किए लिखा ली

जुराखन पुरवा निवासी कन्हैया लाल ने 6 मई को मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि दुलारमऊ में उसकी दो बीघा जमीन संस्कार पांडेय ने तीन करोड़ रुपये में तय की। दो नवम्बर 2022 को संस्कार पांडेय व उसके साथी जबरन गाड़ी में बैठाकर सब रजिस्टार दफ्तर मोहनलालगंज ले गए और तीस लाख रुपये बैनामे में दिखाकर रजिस्ट्री करवा ली। साथ ही दो करोड़ के चेक देकर घर भेज दिया। जब चेक बैंक में लगाई तो बाउंस हो गई।

पीजीआई क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिक से की धोखाधड़ी

इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर संस्कार ने अलीगढ़ निवासी भूतपूर्व सैनिक केएस चौहान को सेक्टर-5 में प्लॉट का सौदा किया। भूतपूर्व सैनिक ने प्लॉट खरीद लिया, लेकिन कब्जा नहीं मिला। संस्कार से जब सम्पर्क करता तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता। केएस चौहान की तहरीर पर पीजीआई थाने में संस्कार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी संस्कार पांडेय के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में तीन, पीजीआई कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें