जल्द पेंशन बढ़ोतरी न हुई तो होगा निर्णायक आंदोलन
Lucknow News - लखनऊ में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की सभा हुई, जिसमें पेंशनरों ने न्यूनतम पेंशन वृद्धि में देरी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने 7,500 रुपए मासिक पेंशन, महंगाई भत्ता और...

लखनऊ,संवाददाता। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की लखनऊ मंडल की सभा का आयोजन शनिवार को कोषागार के पेंशनर सभागार में किया गया। सभा में केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि की घोषणा में की जा रही देरी पर रोष वक्त किया गया। पेंशनरों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपए मासिक, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश व देशभर में पेंशनर निर्णायक आंदोलन करेंगे। मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री के साथ समिति के राष्ट्रीय नेताओं की हर बैठक में वह शीघ्र पेंशन बढ़ोत्तरी का आश्वासन देते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई प्रगति दिखायी नहीं देती।
सभा में मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह बिसेन, राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री ओपी त्रिपाठी, संरक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, आरएन द्विवेदी, दिलीप पांडे, सुभाष चौबे, एसके त्यागी, एपी सिंह, डीडी यादव, गीता वर्मा सुनीता सोनकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।