रेलवे ने 3.4 किलोमीटर ट्रैक का नवीनीकरण किया
Lucknow News - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सभी रेलखंडों पर ट्रैक का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस महीने मसकनवां से लखपत नगर स्टेशन के बीच 3.4 किमी ट्रैक को नवीनीकृत किया गया है। रेलवे द्वारा पीक्यूआरएस प्रणाली का...

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के समस्त रेलखंडों पर ट्रैक का नवीनीकरण किया जा रहा है। पुराने स्लीपर और पैनल भी बदले जा रहे हैं। रेलवे के अनुसार इस महीने अब तक मसकनवां से लखपत नगर स्टेशन के बीच 3.4 किमी ट्रैक के नवीनीकरण का कार्य किया जा चुका है। त्वरित और सुरक्षित तरीके से इस कार्य को करने के लिए रेलवे प्लेजर क्विक रिलायिंग सिस्टम(पीक्यूआरएस) का प्रयोग कर रहा है। पीक्यूआरएस के तहत एक आधुनिक सेमी-मैकेनाइज्ड सिस्टम स्वचालित मशीन से कम समय में पुरानी रेल पटरियों के स्थान नई पटरियों को लगाया जा रहा है। इस प्रक्रिया से रेलवे ट्रैक को तेजी से उच्च गुणवत्तायुक्त नवीनीकृत किया जा रहा है, जिससे ट्रेनें सुचारू रूप से चल सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।