केसरीखेड़ा अग्निकांड में झुग्गी बसाने वाले ठेकेदारों पर मुकदमा
Lucknow News - - अग्निकांड के दौरान कॉलोनी में रहने वाले तीन लोगों के मकान हो गए थे

केसरीखेड़ा ओशोनगर में 22 अप्रैल की रात झुग्गी बस्ती में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में कालोनी में रहने वाले तीन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस मामले में एक मकान के मालिक शुभम ने ठेकेदार और झुग्गी बसाने वालों पर लापरवाही और अग्निकांड का जिम्मेदार बताते हुए कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शुभम की तरहरीर के आधार पर ठेकेदार संजीव गुप्ता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्निकांड में क्षतिग्रस्त मकान के मालिक शुभम के अलावा शशिकांत त्रिपाठी और शशि बाला श्रीवास्तव का आरोप है कि पूरी बस्ती में इन लोगों की वजह से अराजकता का माहौल है। यह लोग कटिया डालकर बिजली जलाते हैं। कबाड़ में खरीदे गए बिजली के तारों को जलाकर उससे कापर निकालते हैं। नशेबाजी कर गाली-गलौज करते हैं। विरोध पर मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं। धमकी देते हैं। अकसर घरों में रखे सामान आदि चोरी कर ले जाते हैं। झुग्गी में रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई और बस्ती हटाने की मांग को लेकर कई बार नगर निगम में प्रार्थनापत्र दिया गया। अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे गुहार की गई। इसके बाद भी अवैध बस्ती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुभम के मुताबिक वह कोर्ट में बाबू हैं। उन्होंने वर्ष 2001 में ऋण लेकर मकान का निर्माण कराया था। अभी भी ईएमआई ले लोन चुका रहे हैं। भीषण अग्निकांड और ताबड़तोड़ सिलेंडर फटने से हुए धमाकों से घर में रखी गृहस्थी जल गई थी। बिजली की वायरिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। पानी की टंकी फट गई। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई। मकानों के टायल्स उखड़ गए। काफी नुकसान इस अग्निकांड के कारण हुई है। झुग्गी रेलवे से सेवानिवृत्त वायरमैन रामबाबू ने 20 साल पहले झुग्गी बसाई थी। उसने संजीव गुप्ता समेत सात ठेकेदारों को लगाकर झुग्गी में रहने वाले लोगों से किराए की वसूली कराता था। रामबाबू के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि शुभम की तहरीर के आधार पर झुग्गी बसाने वाले और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।