एलयू के कैंपस प्लेसमेंट में 23 विद्यार्थियों को मिली नौकरी
Lucknow News - - विप्रो कंपनी में साक्षात्कार के बाद हुआ चयन - 3.8 लाख का मिलेगा वार्षिक

लखनऊ विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 23 छात्र-छात्राओं का चयन नौकरी के लिए हुआ है। इन्हें विप्रो कंपनी ने कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के पद पर चयनित किया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी चयनितों को शुभकामनाएं दी। एलयू सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विवि में यह दूसरा चरण था। इसमें चयनितों ने तीन चरणों एचआर स्क्रीनिंग, वॉइस एंड एक्सेंट राउंड और पर्सनल इंटरव्यू को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। इसमें बीकॉम के आठ छात्रों अब्दुल्लाह, महाविश हुसैन, पलक मसीवाल, अर्चिता तिवारी, वैष्णवी वर्मा, अनन्या सिंह, साहिल हुड्डा और खुशी दोहरे बीकॉम (ऑनर्स) से सिमरन खन्ना, अनुप्रिया, गौरव वर्मा, दिव्यांशी शर्मा और बीबीए के 11 छात्रों में अंश शर्मा, क्षितिज अवस्थी, यतेन्द्र सिंह, प्रखर राय, सार्थक मौर्य, अंबिका शर्मा, अश्वनी सिंह, प्रथम तलरेजा, निखिल सिंह, इशिता सक्सेना और साक्षी शर्मा शामिल हैं। कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के पद पर चयनित इन विद्यार्थियों को कंपनी 3.08 लाख रुपये पैकेज प्रति वर्ष भुगतान करेगी।
31 को मिल चुकी नौकरी
डॉ. हिमांशु ने बताया कि विप्रो कंपनी में दो चरणों में अब तक 31 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। कंपनी छात्रों के लिए विप्रो में प्लेसमेंट के लिए तीसरे चरण की चयन प्रक्रिया मार्च के आखिरी सप्ताह में आयोजित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।