एलयू के तीन बीटेक छात्रों का सात लाख सालाना पर चयन
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन छात्रों का चयन नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट के तहत हुआ है। चयनित छात्रों में आभा कुमारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह और सात्विक...

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन छात्रों का चयन विद्युत वितरण कंपनी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से हुआ है। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि एनपीसीएल की चयन प्रक्रिया तीन चरणों प्रॉक्टरिंग-सक्षम ऑनलाइन लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार न व्यक्तिगत साक्षात्कार में हुआ। चयनित छात्रों में आभा कुमारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह व सात्विक यादव का नाम शामिल है। जिन्हें मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल पद पर सात लाख रुपए वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।