LSG Prepares for Showdown Against Sunrisers at Ekana Stadium - IPL 2023 एलएसजी को हैदराबाद पर बड़ी जीत की उम्मीद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLSG Prepares for Showdown Against Sunrisers at Ekana Stadium - IPL 2023

एलएसजी को हैदराबाद पर बड़ी जीत की उम्मीद

Lucknow News - - सनराइजर्स को उसके घर हैदराबाद में हराने से बुलंद है लखनऊ सुपरजायंट्स कै

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
एलएसजी को हैदराबाद पर बड़ी जीत की उम्मीद

लखनऊ, संवाददाता। 19 मई को इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) का पलड़ा भारी दिख रहा है। सनराइर्जस को एलएसजी टीम उसके घर हैदराबाद में हरा चुकी हैं। ऐसे में अपने घर में एलएसजी टीम सनराइजर्स पर बड़ी इस मुकाबले में सनराइजर्स के धुरंधर एलएसजी से पुरानी हार का हिसाब जरूर बराबर करना चाहेंगे, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं होगा। घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर एलएसजी को जहां भरपूर समर्थन मिलेगा, वहीं प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने को वह हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। एलएसजी को अगले तीन लीग मुकाबलों में बड़ी जीत ही प्लेऑफ में पहुंचा सकती हैं।

इस जीत के लिए बीते बुधवार को टीम ने अपनी तैयारियों को धार दी। पांच विकेट से हराया था सनराइजर्स को आईपीएल के इस सत्र में एलएसजी ने अपने दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर हैदराबाद में हराया था। 23 गेंद बाकी रहते एलएसजी ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया था। इस मैच में गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स के चार विकेट चटकाए। इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की आंधी के सामने हैदराबाद टिक नहीं सका। आईपीएल में सनराइजर्स का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा। आठवें पायदान पर मौजूद सनराजर्स ने 11 मैच खेले हैं लेकिन उसे तीन में ही जीत नसीब हो सकी है। ऐसे में इस टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नजर नहीं आ रही है। बड़ी जीत दिलाने को तैयार समद और बडोनी सनराइजर्स का बल्लेबाजी क्रम शानदार है लेकिन सभी खराब फार्म से जूझ रहे हैं। इकाना में होने वाले मुकाबले के लिए सनराइजर्स के ट्रेविस हेड, इशान किशन, अनिकेत वर्मा को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा। साथ ही एलएसजी के गेंदबाज शार्दुल की गेंदों से निपटना होगा। वहीं फार्म में चल रहे आयुष बडोनी, अब्दुल समद एलएसजी को बड़ी जीत दिलाने को तैयार हैं। मयंक यादव और राठी की गेंदों का सामना भी सनराइजर्स के लिए आसान नहीं होगा। बॉक्स 11 में जीते पांच लखनऊ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। आईपीएल के इस सत्र में एलएजसी ने अब तक 11 मुकाबलों में से पांच में जीत दर्ज की है। छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सातवें पायदान पर मौजूद एलएसजी के खाते में दस अंक ही मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।