Internet Cable Cleanup in Lucknow to Prevent Fire Hazards लाटूश रोड, मोहन मार्केट में हटेगा इंटरनेट केबल का मकड़जाल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternet Cable Cleanup in Lucknow to Prevent Fire Hazards

लाटूश रोड, मोहन मार्केट में हटेगा इंटरनेट केबल का मकड़जाल

Lucknow News - लखनऊ में 15 मई को अमीनाबाद के लाटूश रोड और मोहन मार्केट में बिजली के खंभों से इंटरनेट के केबल का मकड़जाल हटाया जाएगा। यह कदम गर्मियों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। एयरटेल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
लाटूश रोड, मोहन मार्केट में हटेगा इंटरनेट केबल का मकड़जाल

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अमीनाबाद के लाटूश रोड और मोहन मार्केट में बिजली के खंभों से इंटरनेट केबल का मकड़जाल हटेगा। अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि 15 मई को मोहन मार्केट और लाटूश रोड के बिजली के एलटी पोल पर इंटरनेट के अधिक मकड़जाल की सफाई होनी है, जिससे गर्मियों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि एलटी पोल पर केबल के मकड़जाल होने के कारण बिजलीकर्मी ठीक तरीके से अनुरक्षण का कार्य नहीं कर पाते हैं। इससे स्पार्किंग होने के कारण आग लगने की घटना होती रहती है। उन्होंने बताया कि एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड और जिओ फाइबर प्राइवेट लिमिटेड को निर्देश दिए गये हैं कि कर्मचारियों को भेजकर अपने इंटरनेट की केबल को बुधवार को सही कराए।

अन्यथा 15 मई में केबल काटने की संपूर्ण जिम्मेदारी ब्रांडबैंड कंपनी की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।