तकनीकी ज्ञान से आय दोगुनी कर सकते हैं बागवान
Lucknow News - मलिहाबाद में आयोजित गोष्ठी में डॉ एके दुबे ने बताया कि बागवान हार्वेस्टिंग और रखरखाव का तकनीकी ज्ञान लेकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मलिहाबाद में 90% भूभाग पर आम का उत्पादन होता है,...

मलिहाबाद, संवाददाता। बागवान हार्वेस्टिंग और रखरखाव का तकनीकी ज्ञान लेकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव में शनिवार को आयोजित गोष्ठी में यह बात कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एके दुबे ने कही। किसान आम उत्पादक संगठन (एफपीओ) द्वारा आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि फल पट्टी मलिहाबाद क्षेत्र में 90 प्रतिशत भू भाग पर आम का उत्पादन होता है। मगर तकनीकी अभाव के कारण बागवान अपनी फसल को उचित तरीके से रखरखाव नहीं कर पाते। जिससे बागवानों की आय भी नहीं बढ़ पा रही है। अगर बागवान हार्वेस्टिंग और रखरखाव का तकनीकी ज्ञान ले तो आय दोगुनी हो सकती है।
गोष्ठी को कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर के वैज्ञानिक डॉ सीपीएन गौतम, जिला कृषि अधिकारी तेगबहादुर सिंह, दयाराम कश्यप समेत अन्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तमाम किसान व बागवान मौजूद रहे। इस मौके पर बागवानों को आम की फसल की हार्वेस्टिंग व मौसमी रखरखाव की तकनीक की जानकारी भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।