दलितों का पक्ष लेने पर डिप्टी सीएम से चिढ़ी सपा: निर्मल
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं

लखनऊ, विशेष संवाददाता। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ सपा द्वारा की गयी अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना की है। डा. निर्मल ने कहा कि ब्रजेश पाठक इन दिनों दलित मुद्दों को लेकर काफी मुखर हैं और सपा के दलित विरोध का प्रमुखता से जवाब दे रहे थे। जब सपा ने आंबेडकर के चेहरे पर अखिलेश यादव का चेहरा लगाकर बाबा साहेब का विरोध किया तो ब्रजेश पाठक ने कहा था वे अंबेडकर वादी हैं और बाबा साहेब का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह का जब सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने जातीय अपमान किया तो भी पाठकजी ने सपा को करारा जवाब दिया था। इसी से बौखलाकर सपा ने उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में तमाम मुद्दों पर हमारा एक-दूसरे से मतभेद हो सकता है मगर सपा द्वारा उपमुख्यमंत्री के खिलाफ जिस तरह की घिनौनी भाषा का प्रयोग किया है, इसकी लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।