सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना
Lucknow News - ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लम्बी कतारें हनुमान मंदिरों में लगी रहीं। भक्तों ने हनुमान जी को विभिन्न भोग अर्पित किए और दर्शन के लिए दिनभर लाइन में लगे...

हनुमान जी की पूजन-अर्चना, आराधना के विशेष दिवस ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर शहर बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। संकटमोचक हनुमान के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतारें लग गईं। देर रात से शुरू हुआ दर्शन का सिलसिला मंगलवार रात 12 बजे तक अटूट चलता रहा। दोपहर की चिलचिलाती धूप भी भक्तों को नहीं डिगा सकी। हनुमान जी के दर्शन के लिए कहीं भक्त लेटकर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंचे तो कहीं घंटों कतार में खड़े रहने के बाद दर्शन का पुण्य फल पाया। हनुमान जी के दरबार फूल और तुलसी दल से सजाए गए।
हनुमान जी का सिंदूर, लाल चोला, सोने-चांदी के मुकुट, गेंद, गुलाब, बेला के फूल व मोती की मालाओं, धर्म ध्वजा और गदा से भव्य और मनोहारी शृंगार किया गया। भक्तों ने हनुमान जी को लड्डू, मेवा, मिष्ठान, गुड़ धनिया, बताशे का प्रसाद चढ़ाया। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कर बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा। विश्व कल्याण की कामना की। वहीं शहर से लेकर गांवों तक जगह-जगह लगे हनुमत भंडारों में तिरंगा लहराया और लाखों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अलीगंज मंदिर में एआई कैमरों से भक्तों की गणना अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में पहले बड़े मंगल पर देर रात से शुरू हुआ दर्शनार्थियों का क्रम मंगलवार मध्य रात तक अटूट चलता रहा। मंदिर की ओर से सुबह बाल भोग, दोपहर में मुख्य भंडारा व शर्बत भंडारा लगाया गया। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव राजेश कुमार पांडेय (रिटायर आईपीएस) ने बताया कि पर्यटन विभाग व ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से पहली बार पांच एआई कैमरों से मंदिर आने वाले भक्तों की गणना की जा रही है। इससे आने वाले बड़े मंगल पर भक्तों की संख्या के अनुसार उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाया जा सकेगा। पहले बड़े मंगल को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक डॉ. नीरज बोरा समेत कई राजनेता, अधिकारी और न्यायाधीशों ने हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं भक्तों ने बजरंगबली को चांदी की माला, चांदी की दो गदा अर्पित कीं। हनुमान सेतु में भक्तों की लगी लम्बी कतार हनुमान सेतु मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। मध्य रात से शुरू हुआ दर्शन का सिलसिला दिन भर चलता रहा। यहां आम भक्तों के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भी लाइन में लगकर हनुमान जी के दर्शन किए। दर्शन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू प्रदान किया गया। आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे तक भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। वहीं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता व अधिकारी भी यहां दर्शन करने पहुंचे। छांछी कुंआ मंदिर में गेंदा, गुलाब, बेला से हुआ शृंगार मेडिकल कॉलेज के पास स्थित प्राचीन छांछी कुआं हनुमान मंदिर में सुबह हनुमान जी महाराज का गेंदा व गुलाब के फूलों से शृंगार किया गया। शाम को बेले की लड़ी से सुंदर शृंगार हुआ। मन्दिर के महंत अंजनी दास ने बताया कि पहले मंगलवार को हनुमान जी को पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल का भोग लगाया गया। दिनभर दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। सुबह साढ़े चार बजे कपाट खुलने के बाद आरती हुई। चढ़ाया चोला और लगा 56 भोग अमीनाबाद हनुमान मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ ही दर्शन शुरू हो गए। यहां हनुमान जी का सिंदूर व चमेली के तेल से लेप किया गया। चांदी का वर्क, लाल वस्त्र, गदा और चांदी का मुकुट के साथ शृंगार किया गया। हनुमान जी को 11 किलो लड्डू, मीठी पूड़ी, चना गुड़ का भोग लगा। -पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में हनुमान जी को छप्पन भोग, फल, मेवा व 11 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। सुबह और शाम की आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। -चिनहट बाजार, कोतवाली के बगल में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर (महाबीरन) में शाम को सुंदरकांड का पाठ और महाआरती हुई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया। -राणा प्रताप मार्ग स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में पहले बड़े मंगल पर सुबह सुंदरकांड का पाठ हुआ और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। दर्शन के लिए मंदिर के कपाट भोर में ही खुल गए। दोपहर दो बजे से प्रसाद वितरण हुआ। -हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह से भक्तों की लम्बी कतार देखी गई। भक्तों ने हनुमान जी को सिंदूर, चोला, गदा, जनेऊ, खड़ाऊ, मुकुट भेंट किया। यहां सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी हनुमान जी का दर्शन किया। -टेढ़ी पुलिया के पास स्थित गुलाचीन मंदिर में सुबह से भक्तों ने लम्बी लाइनों में लग कर हनुमान जी का दर्शन किया। मंदिर परिसर दिन भर बजरंगबली के जयकारों से गूंजायमान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।