इंदिरा नहर में कंप्यूटर इंजीनियर का शव मिला, हत्या का आरोप
Lucknow News - रविवार को दोस्तों के साथ नहाने गया था लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी स्थित इंदिरा नहर में

बीबीडी स्थित इंदिरा नहर में दोस्तों के साथ नहाने गए कंप्यूटर इंजीनियर शिवा सिंह (25) का शव एक दिन बाद सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इंदिरा नहर में मिला। भाई ने चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की है। इंदिरानगर के तकरोही निवासी शिवा सिंह कंप्यूटर इंजीनियर थे। भाई अजीत का आरोप है कि शिवा रविवार सुबह अपने दोस्तों अभिषेक, आकाश, अवधेश व मंजीत के साथ घूमने गया था। शाम को अभिषेक ने उन्हें फोन कर बताया कि शिवा बीबीडी स्थित इंदिरा नहर में नहाते समय डूब गया है। सूचना पर बीबीडी पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से नहर में तलाश करवाया पर शिवा का कुछ पता नहीं चला।
सोमवार शाम को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ढकवा के पास इंदिरा नहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की शिनाख्त भाई शिवा के रूप में की। अजीत ने चारों दोस्तों पर भाई शिवा की हत्या कर शव नहर में फेंक देने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शिवा को मोबाइल व हाथ में पहना कड़ा भी गायब है। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।