पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम का आखिरी वीडियो आया सामने, परिवार के साथ यह करते दिखे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की दुखद मौत हो गई। शुभम 17 अप्रैल को अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। अब सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। वह 17 अप्रैल को अपने परिवार के से कश्मीर घूमने गए थे। अभी उनकी शादी के कुछ महीने ही हुए थे लेकिन किसे पता था कि पहलगाम में उनका ये आखिरी सफर होगा। इस हमले ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को गहरा दुख में बदल दिया। अब सोशल मीडिया पर शुभम द्विवेदी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कार्ड खेल रहे हैं। ये वीडियो घटना से एक दिन पहले का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शुभम द्विवेदी होटल के कमरे में परिवार के साथ UNO खेलते नजर आ रहे हैं। सभी खुश लग रहे हैं इसी बीच पीछे से किसी की आवाज आ रही है कि मैं तुम्हें हरा दूंगा। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वीडियो देखकर बहुत दुखी हूं कोई आंतकी बचना नहीं चाहिए। एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट किया गया कि एक हंसते खेलते परिवार पर दहशत गर्दों की बुरी नज़र लग गयी।
परिवार के छुट्टी मनाने जम्मू कश्मीर गए थे शुभम द्विवेदी
कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। वह पत्नी आशान्या समेत परिवार के अन्य 9 लोगों के साथ जम्मू-कश्मीर एक हफ्ते की छुट्टी मनाने गए थे। सामने हुई। उनके माता-पिता, बहन, बहनोई और उनकी बहन के ससुराल के लोगों ने पहलगाम पहुंचने से पहले सोनमर्ग और गुलमर्ग घूमे। मंगलवार को दोपहर में शुभम ने पत्नी के साथ पहलगाम में घुड़सवारी करने का फैसला किया, जबकि परिवार के बाकी लोग अपने होटल के पास ही रुके थे। हमले के समय 2-3 आतंकवादी शुभम और उसकी पत्नी के पास पहुंचे और उनसे पहचान पूछी। फिर बाद शुभम के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।