बेटी से मिलाने के बहाने ले जाकर रेप का आरोप
Lakhimpur-khiri News - निघासन के एक गांव की महिला ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी पिछले दो साल से एक युवक के साथ रह रही है। 16 अप्रैल को युवक ने उसे मिलाने के बहाने बुलाया और सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया।...

निघासन। कोतवाली क्षेत्र के गांव की महिला ने एसपी को तहरीर देकर कहा है कि उसकी एक बेटी है, जो दो सालों से गांव के ही युवक के साथ रह रही है। उसी युवक के परिवार का एक लड़का फोन से उसकी बेटी से बात करा देता था। 16 अप्रैल को वह उसे उसकी बेटी से मिलाने की बात कहकर फोन करके रकेहटी बुलाया। वहां से बाइक से झोलहू वाले रास्ते पर ले गया और गोशाला के पास सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बकौल महिला उसने पढ़ुआ थाने में अगले दिन तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने एसपी से रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।