BJP Leader Praveen Singh Aswal Appeals for Road Connectivity in Uttarakhand वंचित गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की लगाई गुहार, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBJP Leader Praveen Singh Aswal Appeals for Road Connectivity in Uttarakhand

वंचित गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की लगाई गुहार

भाजपा के यमुनोत्री मंडल अध्यक्ष प्रवीन सिंह असवाल ने उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी से मिलकर क्षेत्र की सड़क समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग की, जिनमें बड़कोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 17 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
वंचित गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की लगाई गुहार

भाजपा के यमुनोत्री मंडल अध्यक्ष प्रवीन सिंह असवाल ने उत्तराखंड सरकार के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा अपने क्षेत्र में सड़क सुविधा से वंचित गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की। उन्होंने काबीना मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र के अंतर्गत आज भी कुछ ऐसे गांव हैं। जहां सड़क नहीं पहुंच पाई है। इन गांव के लोगों को सड़क न होने के कारण बहुत विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बड़कोट तहसील के ग्राम पटांगणी, नकोड़ा, कफोला एवं खनेड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क स्वीकृति के लिए ज्ञापन देकर निवेदन किया।

साथ ही कहा है कि मंत्री द्वारा सचिव ग्राम्य विकास को इस विषय में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इन मांगों पर भी जल्दी ही कार्यवाही का भरोसा दिया और कहा कि कुछ सड़कों की कार्यवाही विभाग स्तर पर गतिमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।