E-Rickshaw Collision Five Injured in Uncontrolled Dumper Crash Near Pipri Police Station बेकाबू डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsE-Rickshaw Collision Five Injured in Uncontrolled Dumper Crash Near Pipri Police Station

बेकाबू डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल

Kausambi News - पिपरी थाने के मखऊपुर तिराहे पर शनिवार सुबह एक बेकाबू डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 17 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल

पिपरी थाने के मखऊपुर तिराहे के समीप शनिवार सुबह सवारी लेकर मनौरी की तरफ जा रहे ई-रिक्शा में बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दिया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार महिलाएं समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। सरायअकिल थाने के गोविंदपुर नेवादा गांव निवासी जयशंकर पुत्र मुन्नू लाल ई-रिक्शा चालक है। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। शनिवार सुबह वह तिल्हापुर मोड़ से सवारियां बैठाकर मनौरी जा रहा था।

इसी दौरान पिपरी थाने के मखऊपुर तिराहे पर विपरीत दिशा से जा रही बेकाबू डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही सवारियों से भरा ई-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक जयशंकर और ई-रिक्शा में बैठी सवारी सविता पुत्री रामबली, सचिन पुत्र रामभवन, अनीता पत्नी सचिन निवासीगण चरवा थाना चरवा और सुग्गी देवी पत्नी सरजू निवासी गुंगवा का बाग थाना पिपरी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भागकर उन्हें उठाया और इलाज के सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। सुग्गी देवी और जयशंकर की हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।