Police Arrest Three Thieves with Stolen Bikes and Firearm in Bahria तीन बाइक समेत एक तमंचा, कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Arrest Three Thieves with Stolen Bikes and Firearm in Bahria

तीन बाइक समेत एक तमंचा, कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

Gangapar News - बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान चोरी की तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
तीन बाइक समेत एक तमंचा, कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

थाना की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान चोरी की तीन बाइक समेत एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि वे हमराही सिपाहियों के साथ भ्रमण करते हुए सिकंदरा फूलपुर सड़क मार्ग पहुंचे, तभी उनके पास एक फोन आया और उन्हे बताया गया कि चैमलपुर जंगल में तीन लोग बैठे है उनके पास दो बाइक भी है। वह किसी का इंतजार कर रहे है। पुलिस चैमलपुर जंगल में पहुंची तो तीनो युवक भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया। बाइक समेत तीनो युवकों को पुलिस थाने उठा ले आई और तलाशी लिया तो एक के पास से देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

नाम पूछने पर एक ने अपना नाम श्यामू मांगता पुत्र स्व बाबू लाल, दूसरे ने सोनेलाल पुत्र बबई पटेल, तीसरा मान सिंह पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम सिलोखरा थाना बहरिया बताया। उनके निशान देही पर चैमलपुर जंगल से एक बाइक और बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि डेढ़ माह पहले फूलपुर के ढोकरी और मऊआइमा कस्बा से एक एक बाइक चोरी किया था। जिसे वह आज बेचने के लिए जंगल में खड़े थे बाइक खरीदने वाले पैसा लेकर उनके बुलाए स्थान पर आने वाले थे किंतु पुलिस ने उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर पुलिस तीनों का चलान कर दिया। पुलिस टीम में बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रितेश उपाध्याय, उमेश यादव, शिव प्रसाद, एसएसआई अमित सिंह, कांस्टेबल अरविंद कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।