उत्तराखंड ग्रामीण विकास बैंक ने महिलाओं को दिया लोन
-उत्तराखंड ग्रामीण विकास बैंक की ओर से स्वीकृत किया गया ऋण गया ऋण विकासनगर, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखं

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला एवं ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं के लिए कुल एक करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बैंक के सहायक महाप्रबंधक केएम शर्मा ने कहा कि विकास के आधार स्तम्भ में से एक, महिलाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास और महिला नेतृत्व विकास के प्रयास को सफल बनाने के लिए ऋण वितरण कार्यशाला आयोजित की गई है। कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रमुख उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक विकास, सुरक्षा, विभिन्न शासकीय सेवाओं की पहुंच में सुनिश्चितता, महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन और समाज में आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के लिए एकीकृत प्रयास शामिल हैं।
बताया कि भारतीय जीवनशैली में महिलाओं की भूमिका सदैव अग्रणी रही है। हम जितने अधिक अवसर और सुविधाएं बहन-बेटियों को देंगे तो वे समाज को कई गुना लौटाकर देंगी। महिला शक्ति से देश नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। समय के साथ शिक्षा, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में उनकी भूमिका बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है, जिससे महिलाओं की भूमिका न केवल परिवार और समाज के विकास में अग्रणी रहे, अपितु विकसित भारत अभियान में भी उनकी सहभागिता हो। इस दौरान बीडीओ शक्ति प्रसाद भट्ट, शाखा प्रबंधक प्रियंका साहनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।