Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीOrientation Workshop for Basic Teachers in Lakhimpur to Enhance Skills

आज आएंगी कमिश्नर, प्रभारी मंत्री का दौरा भी प्रस्तावित

लखीमपुर में शुक्रवार को बेसिक शिक्षकों के लिए निपुण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि कमिश्नर लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब होंगी। इस कार्यशाला में 2100 से ज्यादा शिक्षक शामिल होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 06:04 PM
share Share

लखीमपुर। बेसिक के शिक्षकों को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को शहर की राजापुर मंडी परिसर में किया जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब शामिल हो सकती हैं। कार्यशाला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यशाला में 2100 से ज्यादा शिक्षक शामिल होंगे। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को नवीन राजापुर मंडी परिसर में निपुण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे शिक्षकों को बुलाया गया है। निपुण में बी व सी कैटेगरी में चिन्हित किए गए करीब 2100 शिक्षकों को बुलाया गया है। उधर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का भी दौरा शुक्रवार को जिले में प्रस्तावित है। प्रभारी मंत्री धौरहरा के कटान प्रभावित गांव माथुरपुर, निघासन के कटान प्रभावित ग्रंट नम्बर 12 व गोला के बाढ़ व कटान प्रभावित पूजा गांव असाढ़ी व करसौर का दौरा कर सकते हैं। प्रभारी मंत्री दो दिन के प्रवास के बाद एक दिन पहले ही गए थे अब शुक्रवार को दौरा फिर से प्रस्तावित है। हालांकि शाम तक उनका प्रोटोकॉल नहीं आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें