CM Yogi Adityanath s Visit to Palia for Flood Prevention Inspected Postponed to Late April सीएम का आज का दौरा निरस्त, 21 के बाद की संभावना, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCM Yogi Adityanath s Visit to Palia for Flood Prevention Inspected Postponed to Late April

सीएम का आज का दौरा निरस्त, 21 के बाद की संभावना

Lakhimpur-khiri News - पलिया क्षेत्र में बाढ़ से बचाने के लिए शारदा नदी में ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित था, लेकिन यह किसी कारणवश निरस्त हो गया। अब उनकी संभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 16 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
सीएम का आज का दौरा निरस्त, 21 के बाद की संभावना

पलिया क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए शारदा नदी में ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा गरुवार को प्रस्तावित होना बताया गया था जो कि किन्हीं कारणों के चलते निरस्त हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि 22 या 23 अप्रैल में सीएम का दौरा संभावित है जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। हेलीपैड से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां मुकम्मल की जा रही है। एएसपी ने भी शारदा पुल के पास पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। पलिया में शारदा नदी से बाढ़ से बचाव की चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित था। पलिया को बाढ़ से बचाव के लिए शारदा नदी में शिल्ट सफाई का काम चल रहा है। तीन अप्रैल को जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी शुरुआत कराई थी। कार्यक्रम स्थल पर एएसपी, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार आदि अधिकारी पहुंचे और साफ-सफाई के साथ हेलीपैड आदि कार्य का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं कार्यक्रम को लेकर कुर्सियों सहित अन्य सामान से भरीं डीसीएम आ पहुंचीं। इस बीच विधायक रोमी साहनी ने बताया कि किन्हीं कारणों से सीएम का गुरुवार को होने वाला दौरा निरस्त हो गया है। जल्दी ही अगली डेट बताई जाएगी। एसडीएम पलिया रत्नाकर मिश्रा ने भी गुरुवार को सीएम के होने वाले दौरे के रद होने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि सीएम का संभावित दौरा 21 अप्रैल के बाद हो सकता है। उम्मीद है कि 22 व 23 अप्रैल में से किसी भी दिन सीएम पलिया आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।