Kushinagar Schools Address Principal Appointment Seniority Disputes माध्यमिक स्कूलों में वरिष्ठता को लेकर डीआईओएस ने विद्यालयों से मांगी सूची, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Schools Address Principal Appointment Seniority Disputes

माध्यमिक स्कूलों में वरिष्ठता को लेकर डीआईओएस ने विद्यालयों से मांगी सूची

Kushinagar News - कुशीनगर में माध्यमिक एडेड स्कूलों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर वरिष्ठता विवादों से निपटने के लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची कार्यालय में जमा कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 12 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक स्कूलों में वरिष्ठता को लेकर डीआईओएस ने विद्यालयों से मांगी सूची

कुशीनगर। जिले के माध्यमिक एडेड स्कूलों में अक्सर प्रधानाचार्य पद पर तैनाती के लिए वरिष्ठता के लिए विवाद खड़ा हो जाता है। इससे निजात दिलाने तथा वेतनमान लगाने के दौरान आसानी के लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक को विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है। इससे कि भविष्य में पैदा होने वाले संकट से बचा जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर श्रवण कुमार गुप्ता ने जिले में संचालित सभी 55 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रबन्ध संचालक समेत प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर बताया है कि अक्सर जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठता को लेकर विवाद होता रहा है।

इसे हमेशा के लिए दूर करने के लिए डीआईओएस ने जनपद के समस्त गाध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने निर्देशित किया है कि अपने संस्था में कार्यरत समस्त शिक्षकों की वरिष्ठता सूची निर्धारित कर उसकी कापि कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इससे कि प्रधानाचार्य पद पर भविष्य में होने वाले विवाद तथा शिक्षकों का वेतनमान लगाने की दशा में किसी प्रकार की दिक्कत पैदा न हो सके। यह निर्देश डीआईओएस ने जिलाध्यक्ष उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर के डिमांड पर जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।