Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरIndia Extends Pre-Matric Scholarship Application Deadline for Disabled Students to September 30 2024

छात्रवृत्ति को आवेदन 30 सितंबर तक

कुशीनगर में, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की आवेदन तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी गई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 10 Sep 2024 03:16 AM
share Share

कुशीनगर। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत प्री मैट्रिक की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त से 30 सितंबर तक निर्धारित की गयी है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एसएस इक्नोरिया ने बताया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिये प्री-मैटिक, पोस्ट-मैट्रिक व टॉप क्लास के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की शैक्षिक सत्र 2024-25 के अन्तर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि-31 अगस्त निर्धारित था। उन्होंने बताया की भारत सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि को बढाकर 30 सितंबर कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तथा सभी प्रधानाचार्य, प्राचार्य से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिये वेबसाइट www.scholorships.gov.in पर उपलब्ध गाइड लाइन में दी गयी व्यवस्थानुसार समयान्तर्गत पात्र दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने की कार्रवाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें