Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगर108 Kundli Gayatri Mahayagya to be Held in Kushinagar from December 6

फाजिलनगर में छह दिसंबर से होगा तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ

कुशीनगर में 6 दिसंबर से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस महायज्ञ की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यज्ञ के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 19 Sep 2024 07:35 AM
share Share

कुशीनगर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कस्बे के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आगामी छह दिसंबर से होने वाली तीन दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महायज्ञ की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।

गायत्री शक्तिपीठ पडरौना के व्यवस्थापक एडवोकेट आरके सिंह ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुरुदेव के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए यह योजना बनायी जा रही है। दिसंबर में होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ के निमित्त नवंबर माह में तिथि निर्धारित कर भूमि पूजन किया जायगा। यज्ञ के निमित्त गायत्री शक्तिपीठ परिसर में पौधरोपण भी किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें