शिक्षक ही सभी का निर्माता है: प्रीति मिश्रा
Kausambi News - संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मीनू योगेश साहू और प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा...
संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल प्रांगण में शनिवार को इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के टॉपर्स के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू और प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने संयुक्त रुप से स्कूल के टॉपर्स को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र अपने लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब वह मेहनत करें और अनुशासन का पालन करें। अनुशासन से ही हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर अपने हिस्से का काम पूरा कर सकते हैं और माता-पिता को रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं।
सभी छात्र अपने माता-पिता और गुरुजनों का ऋण भी चुका सकते हैं। एक गुरु अपने द्वारा डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी, मंत्री, प्रधानमंत्री जैसे पद प्राप्त करने वाले बच्चे तैयार करता है। उनका रिटर्न कुछ नहीं दिया जा सकता। अत: आप सब मन लगाकर पढ़ें और अपना उद्देश्य तय करें। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय, आरपी ओझा, अतुल पांडेय, रिक्की यादव, अनुराग मिश्रा, प्रशांत, महेंद्र, दीक्षा अग्रहरि और कुमार सौरभ आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।