Police Arrests Solar Panel Thieves with Firearms in Saraiakil सोलर पैनल के साथ पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Arrests Solar Panel Thieves with Firearms in Saraiakil

सोलर पैनल के साथ पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा

Kausambi News - सरायअकिल थाने के धवई नरवा के पास सोमवार सुबह पिकअप गाडी में लाद कर नलकूप से चोरी का सोलर पैनल बेचने जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 29 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
सोलर पैनल के साथ पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा

रायअकिल थाने के धवई नरवा के पास सोमवार सुबह पिकअप गाडी में लाद कर नलकूप से चोरी का सोलर पैनल बेचने जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी समेत तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय चालान भेज दिया। सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जयंतीपुर गांव स्थित नलकूप से बुधवार रात 15 सोलर पैनल चोरी हो गया था। इंस्पेक्टर सरायअकिल सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार तोमर और सिपाहियों संग सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिये पुरखास से नंदा का पुरवा जाने वाले मार्ग स्थित धवई नरवा के पास सोमवार सुबह पिकअप गाड़ी में सोलर पैनल लाद कर बेचने जा रहे युवकों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही चालक पिकअप मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पिकअप में सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि जयंतीपुर नलकूप से चोरी सोलर पैनल को यमुना पार बेचने जा रहे थे। सीओ ने बताया कि पकड़े गए जाकिर पुत्र मुन्ने निवासी गंगसरी थाना संदीपन घाट के खिलाफ सैनी, करारी, पूरामुफ्ती, संदीपनघाट और सरायअकिल थाने में अलग अलग सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि नरेंद्र पुत्र जगपाल निवासी बरीपुर थाना कोखराज और गोरेलाल निवासी जलालपुर बोरियो थाना संदीपन घाट के खिलाफ सरायअकिल और सैनी थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की तलाशी में युवकों के पास से चोरी के 15 सोलर पैनल, 315 बोर के तीन तमंचा समेत तीन जिंदा कारतूस और सात हजार रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस ने थाने लाकर सभी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय चालान कर दिया।

चोरी का लैपटाप संग युवक को दबोचा

सरायअकिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के लैपटाप संग सोमवार सुबह पुरखास चौराहे से युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एचपी कंपनी का एक अदद लैपटाप बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनुराग त्रिपाठी उर्फ अनिकेत उर्फ छोटू पुत्र डीजल उर्फ गुड्डू तिवारी निवासी बुद्वपुरी सरायअकिल कस्बा बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी लिखापढ़ी कर न्यायालय चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।