संपूर्ण समाधान दिवस: 58 शिकायत में दस का मौके पर निस्तारण
Kausambi News - तहसील चायल में शनिवार को समाधान दिवस में 58 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें फसल मुआवजा, सड़क बाधित, अतिक्रमण, और पेंशन से संबंधित मामले शामिल थे। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण पर नाराजगी जताई। मौके पर 10...
तहसील चायल के संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को किसी ने फसल संबंधी मुआवजा नहीं मिलने तो किसी ने सड़क को बाधित करने की शिकायतें डीएम के सामने रखी। यही नहीं अतिक्रमण, चकबंदी, पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने, पेंशन के बहाने जमीन का बैनामा करा लेने समेत कुल 58 शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान दस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी 48 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने तहसील में शिकायतों के निस्तारण पर कड़ी नाराजगी जताई है। शनिवार को जिलास्तरीय समपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जे, निर्माण, खेत व भूमि की पैमाइश, खसरा खतौनी में नामांतरण, पेंशन, आवास, राशन कार्ड से संबंधित ज्यादातर फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। पिपरी थाने के रसूलपुर ब्यूर गांव की लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति कलूटे की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके तीन बेटे हैं। पति की मौत के बाद भूमिधरी जमीन चार हिस्से में दर्ज हो गई। आरोप है कि उसका दूसरे नम्बर का बेटा पेंशन दिलाने के नाम पर उसे चायल तहसील बुला ले गया। उसने भ्रमित कर उसकी सम्पत्ति को अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया। मामले की जानकारी होने के बाद लक्ष्मी के होश उड़ गए। विरोध करने पर बेटे ने मां की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने एसओ पिपरी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने मौके पर ही दस शिकायतों का निस्तारण करा दिया। बाकी बचे 48 शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभाग को गुणवत्तापूर्ण जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश देकर रेफर कर दिया गया। इस दौरान जिले के अधिकारी समेत एसडीएम आकाश सिंह, सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, कपिल मिश्रा, संजय सिंह समेत सभी कानूनगो ओर लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।