बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल
Kausambi News - सोमवार को संदीपन घाट थाने के हर्रायपुर तिराहे के पास एक बाइक सवार दंपती को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी मरियम का पैर टूट गया और पति माशूक को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें...
संदीपन घाट थाने के हर्रायपुर तिराहे के समीप सोमवार की दोपहर बेटी के घर जा रहे बाइक सवार दंपती को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पैर टूट गया जबकि पति को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने भागकर उन्हें उठाया और इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पिपरी थाने के कस्बा चायल निवासी माशूक अहमद पुत्र मोहम्मद असलम रोडवेज बस में परिचालक पद पर कार्यरत हैं। वह सोमवार दोपहर पत्नी मरियम के साथ बाइक से बेटी के घर संदीपनघाट के हर्रायपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान इमामगंज तिराहे के समीप पीछे से आ रही बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पत्नी मरियम का बायां पैर टूट गया और शरीर पर काफी चोटें आईं जबकि माशूक को भी चोटें आईं। हादसे के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर इलाज के लिये पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।