Tragic Accident on Kanpur-Agra Highway One Dead Five Injured कानपुर में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसा ट्रक, एक की मौत व पांच घायल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident on Kanpur-Agra Highway One Dead Five Injured

कानपुर में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसा ट्रक, एक की मौत व पांच घायल

Kanpur News - बिल्हौर,संवाददाता। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे स्थित पूरा के पास शनिवार सुबह पांच बड़े एक खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 17 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसा ट्रक, एक की मौत व पांच घायल

बिल्हौर,संवाददाता। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे स्थित पूरा के पास शनिवार सुबह पांच बजे एक खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आकर ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। ट्रक चालत समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मुजफ्फरनगर से एक ट्रैक्टर-ट्राली से हाईवे किनारे लकड़ी काटने वाले लकड़ी लादकर मिर्जापुर जा रहे थे। अचानक बिल्हौर के पूरा के पास हाईवे पर ट्रैक्टर चालक हसरत हाईवे किनारे ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर शौच के लिए चला गया। कुछ देर में कन्नौज की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में ट्रक चालक मोहाली के कुराली थाना क्षेत्र का कुलदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गया और ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार 35 वर्षीय आकिल की फंसकर मौत हो गई। नौशाद,शहजाद, हसन, हसरत निवासी कुल्हेड़ी थाना चरथवल, मुजफ्फरनगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। इंस्पेक्टर बिल्हौर अशोक कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी बिल्हौर भेजा गया। क्रेन मंगवाकर हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। एक घंटे में यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों के परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।