Massive Cow Shelter Completed in Kanpur Dehat for Stray Cattle Protection धर्मपुर बृहद गौशाला तैयार, बारिश से पहले होगा संचालन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMassive Cow Shelter Completed in Kanpur Dehat for Stray Cattle Protection

धर्मपुर बृहद गौशाला तैयार, बारिश से पहले होगा संचालन

Kanpur News - कानपुर देहात में 1.60 करोड़ की लागत से बनाई गई एक बड़ी गौशाला का निर्माण पूरा हो गया है। इस गौशाला में चार सौ गोवंश संरक्षित होंगे। जिले में तीन और गौशालाओं का निर्माण चल रहा है, जिससे अन्ना गोवंश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 17 May 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
धर्मपुर बृहद गौशाला तैयार, बारिश से पहले होगा संचालन

कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में अन्ना गो वंश के सरक्षण के लिए 1.60 करोड़ की लागत से बनी बृहद गौशाला का निर्माण पूरा हो गया। टेक्निकल टीम के सत्यपन के बाद इसके जल्द हस्तातरण व बारिश के पहले इसके संचालन की कवायद तेज हो गई है, यहां चार सौ गोवंश संरक्षित हो सकेंगे। इसके अलावा तीन और बृहद गौशालाओं का निर्माण हो रहा है, इससे अन्ना गोवंश की समस्या से काफी निजात मिलने की उम्मीद है। जनपद के101 गो आश्रय गृहों में इस समय 13527 गोवंश संरक्षित बताए जा रहे हैं। जबकि बड़ी संख्या में गो वंश अभी भी अन्ना घूम रहे हैं।

किसानों की मुसीबत व दुर्घटनाओं की वजह बने इन अन्ना गोवंश को सरक्षित करने के लिए जिले में बृहद गौशालाओं को जल्द पूरा कराने की कवायद हो रही है। इसी क्रम में एक करोड़ साठ लाख की लागत से बनी चार सौ गोवंश की क्षमता वाली धर्मपुर की बृहद गौशाला के हस्तान्तरण की तैयारी शुरू हुई है,इसके चलते डीएम आलोक सिंह द्वारा गठित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, सिचाई व विद्युत की तीन सादस्यों वाली टीम ने इस गौशाला का निरीक्षण कर कार्य का सत्यापन किया। इसके बाद अब इसको बारिश से पहले संचालित करने की क़वायद तेज की गई है। इधर बम्हरौली घाट में एक करोड़ 60 लाख 12 हजार की लागत वाले तीन सौ गोवंश की क्षमता के गो आश्रय केंद्र के लिए दिसंबर 2024 में 80 लाख रूपये की प्रथम किश्त जारी हुई थी, इसके बाद इस गो आश्रय केंद्र का निर्माण भी युद्ध स्तर पर जारी है, जबकि बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसको तीन-तीन सौ गोवंश की क्षमता वाली मैथा ब्लाॉक के अन्ने गांव में दो गौशालाओं का निर्माण भी लगभग सत्तर फीसदी पूरा भी हो चुका है, लेकिन दूसरी किश्त नहीं मिलने से निर्माण कार्य में आए गतिरोध को जल्द दूर कराने की कवायद शुरू की गई है। जिला पशु चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार वरनवाल ने बताया कि धर्मपुर की बृहद गौशाला का बारिश से पहले संचालन कराने की तैयारी है, जबकि अन्ने व धरमपुर में बन रहीं तीन बृहद गौशालाओं का निर्माण भी जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद अन्ना गोवंश की समस्या का काफी हद तक समाधान होने की पूरी उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।