स्वास्थ्य शिविर संग 101 ई-रिक्शों का पंजीयन
Kanpur News - कानपुर में ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग के तहत 142 चालान काटे हैं। एडीसीपी अर्चना सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य शिविर में बीपी और आंखों की कमजोरी के मामलों की जांच की गई। रूटवार ई-रिक्शा के...

रॉन्ग साइड ड्राइविंग में 142 के काटे गए चालान रूटवार ई-रिक्शा पंजीयन की आज अंतिम तिथि कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस लाइन में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा। इसमें बीपी और आंखों की कमजोरी के सबसे अधिक लोग ग्रसित मिले। रूटवार ई-रिक्शों के पंजीयन के तहत 101 रजिस्ट्रेशन हुए। सोमवार ई-रिक्शा पंजीयन की अंतिम तिथि है। स्वास्थ्य शिविर में टीआई लाइन धर्मवीर और टीआई मनोज सिंह रहे। ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत पांच के चालान करने के साथ ही डीएल निलंबित कराने की रिपोर्ट आरटीओ को भेजा गया। वहीं रॉन्ग साइड में 142 तो बिना एचएसआरपी के 24 तो तीन सवारी में 63 चालान किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।