प्रोजेक्ट अम्मा में हुई 350 छात्राओं की एनीमिया जांच
Kanpur News - फोटो कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के आईक्यूएसी और विटामिन एंजिल्स संस्था ने

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के आईक्यूएसी और विटामिन एंजिल्स संस्था ने प्रोजेक्ट अम्मा के तहत गुरुवार को गंगा, त्रिवेणी और सरस्वती बालिका छात्रावासों में एनीमिया जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें विश्वविद्यालय की 350 छात्राओं की हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग की गई। अम्मा प्रोजेक्ट में एनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्यों को पाने के लिए स्क्रीनिंग कैम्प लगाया जाता है। यह स्क्रीनिंग डिवाइस नॉन इन्वेसिव जांच एब्जॉरबेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी पर आधारित है। यह एक मिनट से भी कम समय में बिना रक्त लिए हीमोग्लोबिन के स्तर का पता लगाती है। डॉ. सोनी गुप्ता ने कहा कि लगभग 57 प्रतिशत किशोरियां और महिलाएं (15-49 वर्ष) एनीमिया रोग से ग्रसित है। प्रो. अंशु यादव, प्रो. संदीप कुमार सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने छात्रावास की छात्राओं को एनीमिया के दुष्प्रभावों और इसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया। विश्वविद्यालय परिवार ने विटामिन एंजेल्स के अनिमेष राय, प्रियांशु शर्मा, मोहित वर्मा और प्रतीक तिवारी का आभार जताया। इस मौके पर प्रो. नीरज कुमार सिंह, प्रो. बृष्टि मित्रा, डॉ. नमिता तिवारी, डॉ. अनुराधा कलानी, डॉ. शिल्पा डी कायस्थ, डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी, डॉ. धनंजय डे, डॉ. पुष्पा ममोरिया, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. कल्पना, मयूरी सिंह, डॉ. अंशू सिंह, एआर नेहा मिश्रा, डॉ. प्रियंका शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।