Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजKannauj Education Department to Launch First Monthly Magazine Highlighting Student and Teacher Achievements

बेसिक शिक्षा विभाग की पहली पत्रिका होगी प्रकाशित

कन्नौज में बेसिक शिक्षा विभाग पहली पत्रिका प्रकाशित करने जा रहा है। इस पत्रिका का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों की सफलताओं को उजागर करना है। बीएसए संदीप कुमार के अनुसार, विद्यालयों में पठन-पाठन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 06:01 PM
share Share

कन्नौज। बेसिक शिक्षा विभाग की पहली पत्रिका शीघ्र ही प्रकाशित होगी। विद्यालयों में पठन-पाठन का आकर्षण वातावरण तो बना है। छात्र भी उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन से मंडल व राज्य स्तर तक अपना लोहा मनवा रहे हैं। शिक्षकों, छात्रों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं/प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर मंडल व राज्य स्तर तक उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर अपना व विभाग का नाम रोशन किया है। ऐसे विशेष प्रयासों व उपलब्धियों का संकलन कर पहली बार विभाग द्वारा एक मासिक पत्रिका को तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि शिक्षकों, छात्रों को नई पहचान मिल सके। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय के भौतिक निरीक्षणों व शिक्षकों से संवाद करने पर मैने यह अनुभव किया है कि शिक्षक पूर्ण समर्पण के साथ विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों व उनके छात्रों की सफलता की कहानियों को इस पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें