Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGrand Hanuman Jayanti Celebrations with Havan Ramayan Recitation and Prasad Distribution

राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवन सुत नामा

Kannauj News - छिबरामऊ में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर और आस-पड़ोस में सुंदर कांड, अखंड रामायण, भजन-कीर्तन, और हवन पूजन का आयोजन हुआ। प्राचीन हनुमान मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवन सुत नामा

छिबरामऊ, संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर व आस-पड़ोस क्षेत्र में सुंदर कांड, अखंड रामायण, भजन-कीर्तन के साथ हवन पूजन के आयोजन हुए। चारों तरफ बजरंग बली की जय-जयकार गूंजती रही। प्राचीन हनुमान मंदिर पर रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत झालरों से भव्य सजावट की गई थी। सौरिख-बहवलपुर संपर्क मार्ग पर बाबा की बगिया में स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर पूजन व अखंड रामायण का पाठ हुआ। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था। हनुमानजी को छप्पन भोग लगाया गया। नगर से तीन किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में दोपहर से भंडारा शुरू हुआ। जो देर रात तक चला। इस बार बाबा की बगिया से लेकर सौरिख रोड तक भव्य सजावट के साथ डिवाइडर भगवा ध्वज और रोशनी की व्यवस्था की गई थी। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भंडारे का प्रसाद छकने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। व्यवस्था जुटाने के लिए भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से पूरे समय तैनात रहा। देर रात महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम नौगाई में संकट मोचन हनुमान मंदिर, सौरिख बस स्टाप के सामने हनुमान मंदिर, नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिया वाले हनुमान मंदिर, करमुल्लापुर स्थित मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें